Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Deepotsav 2025: इस बार अयोध्या में होगा भव्य दीपोत्सव, 30 सितंबर तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:55 PM (IST)

    Ayodhya Deepotsav 2025 | अयोध्या में दीपोत्सव मेले की तैयारी बैठक में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। पर्यटन रथ की तैयारी होम स्टे पर एडवाइजरी गिनीज बुक से समन्वय लेजर शो आतिशबाजी और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने घाटों की सफाई समय से कराने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    30 तक पूर्ण करें दीपोत्सव की तैयारी : मंडलायुक्त।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। प्रांंतीयकृत दीपोत्सव मेला को भव्य, दिव्य एवं विश्व स्तरीय आकर्षक बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों को गुणवत्ता के साथ समय पूर्ण करें। उसे और अधिक भव्य बनाने के लिए प्रयास करें। नोडल अधिकारी नामित किये गये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडलायुक्त राजेश कुमार ने कहाकि 30 सितंबर तक निर्माण पूर्ण उसकी सामग्री को भी हटाया जाना है। दीपोत्सव 17 से 19 अक्टूबर तक है। वह आयुक्त सभाकक्ष में परिक्रमा व दीपोत्सव मेला तैयारी बैठक कर रहे थे। दीपोत्सव में पर्यटन व नगर निगम रथ के बारे में तैयारी को अंतिम रूप देंगे।

    अपर जिलाधिकारी (नगर) व पुलिस अधीक्षक (नगर) को होम स्टे, होटल व आश्रम आदि के संचालकों के संग बैठक कर एडवाइजरी जारी करना है। दीपोत्सव में भी प्रज्जवलित दीप व आरती के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से समन्वय करना है।

    कहा,जिन विभागों के टेंडर, कोटेशन आदि को समय से पहले पूर्ण कर लिया जाए। राम की पैड़ी के लेजर शो और पुराने सरयू पुल पर आतिशबाजी शो के बारे भी तैयारी कर लिया जाए। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न स्थानों पर लगने वाली वैरीकेटिंग मजबूत हो तथा मेले की गतिविधियों की मार्क ड्रिल व रिर्हसल भी कर लिया जाए।

    दीपोत्सव में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए साधु संतों को एक कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम ले जाने के लिए, शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान, श्रद्वालुओं, पर्यटकों, वालंटियर के लिए पार्किंग व ट्रैफिक प्लान की व्यवस्था निर्धारित की जाए।

    जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कार्यदायी संस्था घाटों के सुंदरीकरण समय पर पूर्ण करने तथा दीपोत्सव के लिए चिंहित घाटों की साफ सफाई समय से कराने को कहा।