Ayodhya Crime : मध्य प्रदेश से मेडिकल कालेज में भर्ती सास से मिलने पहुंची बहू के आभूषण और रुपये चोरी
Crime in Ayodhya पीड़िता ने कोतवाली अयोध्या में तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं सीसीटीवी में दिखे चोर को महिला के पुत्र ने पकड़ कर पुलिस को सोंप दिया है। इसके बाद भी पुलिस अभी तक न सामान बरामद कर सकी है और न ही कोई जानकारी दे पा रही है।

संवादसूत्र, जागरण, अयोध्या : राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर में चोर काफी सक्रिय हो गए है। पुलिस पहले तो यहां से बाइक चोरी होने की घटनाओं को रोकने में नाकाम रही, लेकिन चोर वार्डों में पहुंचकर रोगी और तीमारदारों को अपना शिकार बना रहे हैं।
रविवार को अस्पताल में ऐसा ही नया प्रकरण देखने को मिला है। यहां एक महिला आईसीयू में भर्ती सास से मिलने ग्वालियर मध्य प्रदेश से पहुंची थी। चोरों ने उसके लाखों रुपये के जेवरात और दस हजार रुपये पार कर दिए। चोरी की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
पीड़िता ने कोतवाली अयोध्या में तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं सीसीटीवी में दिखे चोर को महिला के पुत्र ने पकड़ कर पुलिस को सोंप दिया है। इसके बाद भी पुलिस अभी तक न सामान बरामद कर सकी है और न ही कोई जानकारी दे पा रही है। इससे कालेज प्रशासन पुलिस की भूमिका पर भी अंगुली उठा रही है।
ग्वालियर मध्य प्रदेश में गोले का मंदिर निवासी मालती तिवारी पत्नी स्व. दीनानाथ तिवारी ने बताया कि उनकी सास पैतृक गांव पटरंगा में रहती हैं। 14 जुलाई को उनकी तबीयत खराब होने पर उनको मेडिकल कालेज के पांचवीं मंजिल पर आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी मालती को हुई तो वे बच्चों के साथ वहां से सीधे 16 जुलाई को मेडिकल कालेज पहुंची।
आरोप है कि बच्चों के साथ वेटिंग एरिया में रात करीब 11.30 बजे सो गई। सुबह उठी तो उनका बैग गायब था, जिसमें दस हजार रुपये, मंगलसूत्र, सोने का झाला, पायल सहित कई कीमती सामान थे। चोरी का प्रकरण सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, जिसमें आलम नाम का चोर साफ तौर से पहचान में आ रहा है।
इसके बावजूद परिसर में काफी संख्या में निगरानी के लिए लगी पुलिस उसे नही पहचान सकी। रविवार को चोरी की शिकार हुई महिला के पुत्रों ने आलम को अस्पताल के गेट नंबर एक पर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। चोरी की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर अजीत पासवान ने बताया कि अभी प्रकरण में कुछ भी नही बताया जा सकता।
कैसे दिया चोरी को अंजाम
आलम ने चोरी को बड़े शातिराना अंदाज में अंजाम दिया है। पहले वह वेटिंग एरिया में अता है। इसके बाद महिला और तीमारदारों के बगल में लेट गया। फिर लेटकर ही बैगों से सामन को खंगालता रहा और बड़े बैग से आभूषण तथा रुपये वाला छोटा बैग निकालकर चलता बना। ये प्रकरण सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।