Sex Racket in Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में चल रहा था गंदा काम, गेस्ट हाउस से 12 महिलाएं गिरफ्तार
Sex Racket in Ayodhya सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पर पुलिस ने कोतवाली नगर में फतेहगंज मोहल्ले के रानी सती गेस्ट हाउस में शुक्रवार देर रात छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान 12 युवतियों और कुछ लड़कों को हिरासत में लिया गया था। यह अवैध देह व्यापार का धंधा यहां पर लंबे समय से चल रहा था।

जागरण संवाददाता, अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भी अनैतिक काम करने वालों ने अपनी जड़ें गहरी कर ली हैं। अयोध्या में फतेहगंज पुलिस चौकी से करीब 500 मीटर की दूरी पर रानी सती गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां से पुलिस ने 12 युवतियों को गंदा काम करते हुए पकड़ा। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पर पुलिस ने कोतवाली नगर में फतेहगंज मोहल्ले के रानी सती गेस्ट हाउस में शुक्रवार देर रात छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान 12 युवतियों और कुछ लड़कों को हिरासत में लिया गया था। यह अवैध देह व्यापार का धंधा यहां पर लंबे समय से चल रहा था।
पुलिस को अवैध देह व्यापार की सूचना मिली तो देर रात ही छापेमारी की गई। पुलिस की छापेमारी में सूचना सही मिली और धड़ल्ले से चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हो गया है। पूरी कार्रवाई सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई है। पुलिस ने सभी युवतियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन युवतियों को कब और किसके कहने पर अयोध्या लाया गया था। साथ ही इस पूरे नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।
अधिकांश युवतियां गोरखपुर और बिहार की
पुलिस ने जिनको गिरफ्तार किया है, उनमें अधिकांश युवतियां गोरखपुर और बिहार की हैं। इस सेक्स रैकेट के संचालक गणेश अग्रवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक इस बदनाम गेस्ट हाउस में कई वर्षों से चल सेक्स रैकेट रहा था। यहां पर युवतियों को लाया जाता था। यह सभी दुपट्टे से मुंह छिपाकर रहती थीं, ताकि किसी को शक न हो। सेक्स रैकेट के संचालक गणेश अग्रवाल इनको बाहर भी नहीं निकलने देता था। गेस्ट हाउस मालिक और उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
सीओ शैलेंद्र ने बताया कि रात में यह जानकारी मिली की बड़ी संख्या में महिलाएं गेस्ट हाउस में मौजूद हैं। इसके बाद कई थानों की फोर्स बुलाई गई और गेस्ट हाउस को घेरकर छापेमारी की गई। पुलिस को यह भी पता चला कि है, कि अयोध्या के कई हिस्सों में मसाज पार्लर की आड़ में इस तरह के रैकेट संचालित हो रहे हैं। अयोध्या पुलिस अब पूरी सतर्कता बरत रही है। कहीं से भी कोई सूचना मिलती है, तो तत्काल एक्शन लिया जाएगा।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के मुताबिक ऑपरेशन त्रिनेत्र योजना के तहत पूरी अयोध्या के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसको लेकर अयोध्या के सभी चौराहे और प्रमुख मार्गों पर कैमरे लगाए गए हैं। आसपास क्षेत्र के गेस्ट हाउस में प्रवेश की भी निगरानी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।