Ayodhya News : अयोध्या में निवेश कराने के नाम पर ठगी कर रहा था सपा नेता का गिरोह, आठ गिरफ्तार
Ayodhya Crime News गिरोह ने अयोध्याधाम के गोडियाना रायगंज निवासी नितीश कुमार से भी 40 लाख रुपये रकम दोगुना करने नाम पर मांगे थे। रुपये न मिलने पर उन्हें धमकाया तथा मान सिंह की पत्नी ने दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में उन्हें फंसाने की धमकी दी थी। वह जान बचा कर भागे तो आरोपितों ने पीछा करके गाड़ी में रखे नितीश के 15 लाख रुपये लूट लिये थे।

संवादसूत्र, जागरण अयोध्या : समाजवादी पार्टी के नेता का गिरोह प्रापर्टी में निवेश कराने के नाम पर निवेशकों को ठग रहा था। उसके साथ ही गैंग के सात लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से छह लाख 50 हजार रुपये नकद, दो लग्जरी कार, सोने की चेन बरामद हुई है।
सपा जिला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव राजामान सिंह का गिरोह नकली नोटों के धंधे से भी जुड़ा था। पीड़ितों से मिली जानकारी के बाद एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने इसकी एसओजी से जांच कराई, जिसमें यह सच्चाई सामने आई है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में सरियावां के राजामान सिंह व पत्नी नीतू सिंह, दुष्यंत सिंह, अमरेश गोस्वामी, मोइया कपूरपुर के अनूप सिंह, इनायतनगर के रुरूखास के गौरव सिंह, खोजनुपर के उत्कर्ष तिवारी और बाराबंकी में रामसनेहीघाट अलादासपुर चौरी के अंजनी सिंह हैं।
एसएसपी ने बताया कि राजामान सिंह का एक संगठित गिरोह काम कर रहा था। अपने संपर्क में रहने वालों के माध्यम से यह दूसरे जिलों के लोगों को अयोध्या में प्रापर्टी के नाम पर निवेश करा कर मोटा मुनाफा कराने का झांसा देता था। रुपये प्राप्त होने के बाद पहली किस्त देता था, उसके बाद रुपये न देकर उन्हें धमकाता था। दबाव बनाने पर पत्नी नीतू के माध्यम से उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता था।
इस गिरोह ने गत दिनों कन्नौज के हिम्म पुरवा ठठिया के आशीष कुमार से प्रापर्टी में निवेश कराने के नाम 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। रुपये वापस मांगने पर उनसे मारपीट कर गले से सोने की चेन लूट ली की गई थी। पीड़ित ने जनसुनवाई में एसएसपी से इसकी शिकायत की।
इस गिरोह ने अयोध्याधाम के गोडियाना रायगंज निवासी नितीश कुमार से भी 40 लाख रुपये रकम दोगुना करने नाम पर मांगे थे। रुपये न मिलने पर उन्हें धमकाया तथा मान सिंह की पत्नी ने दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में उन्हें फंसाने की धमकी दी थी। वह जान बचा कर भागे तो आरोपितों ने पीछा करके गाड़ी में रखे नितीश के 15 लाख रुपये लूट लिये थे। यह गिरोह अब तक कितने लोगों को ठग चुका है, इसकी जांच कराई जा रही है। गैंगस्टर की कार्रवाई कर अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी।
यह गिरोह नकली नोटों का भी धंधा करता था। राजामान सिंह पूराकलंदर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। इसने पत्नी के नाम से कई भूखंड ले रखे हैं एवं होटल भी बनवा रहा है। एसएसपी ने लोगों से आह्वान किया है कि इस गिरोह से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों से आगे आने के लिए कहा, जो इस गिरोह का शिकार हुए हैं। इसकी जांच के लिए एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी को नामित किया गया है, जिनको लोग सूचना दे सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।