चाक-चौबंद होगी अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा, 25 नवंबर को PM मोदी समेत VIP अतिथियों का होगा आगमन
अयोध्या एयरपोर्ट पर 25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी समेत कई वीआईपी मेहमानों का आगमन होने वाला है। जिसके चलते एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। यात्रियों की गहन जांच की जा रही है और ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है।

सख्त की जा रही एयरपोर्ट की सुरक्षा।
संवाद सूत्र, अयोध्या। रामनगरी में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में सभी विभाग व्यापक तैयारियों में जुटे हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश-विदेश के कई वीवीआईपी अतिथियों के शामिल होने की संभावना है।
भारी भीड़ और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। खासतौर पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए विशेष प्रोटोकाल लागू किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए अयोध्या एयरपोर्ट के भीतर और बाहर तैनात सभी कर्मचारियों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। राजनैतिक और बालीवुड से जुड़ीं कई बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।
इन लोगों के चार्टर्ड विमानों से पहुंचने की संभावना को देखते हुए एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट बढ़ने की आशंका है, इसलिए सुरक्षाबलों ने तैयारियां और तेज कर दी हैं। एयरपोर्ट के आसपास स्थित होटल, होमस्टे और आवासीय परिसरों का सत्यापन किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।