Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले भक्तों के लिए रामनगरी के 116 भवन अतिथियों के स्वागत को तैयार
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए राम नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इसी के साथ भव्य समारोह में आने वाले भक्तों के रहने का इंतजाम भी किया जा रहा है। पेइंग गेस्ट योजना के अंतर्गत चयनित 116 भवनों को वेबसाइट पर लाइव किया जा रहा है। जिससे भक्त इन भवनों की बुकिंग करा सकें।

संसू, अयोध्या। पर्यटकों के लिए आवासीय सुविधा सुनिश्चित करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। पेइंग गेस्ट योजना के अंतर्गत पंजीकृत 116 भवन अतिथियों के सत्कार के लिए तैयार हो चुके हैं। इन भवनों को विकास प्राधिकरण ने होली अयोध्या एप पर लाइव भी कर दिया है।
कोई भी पर्यटक कहीं से भी इन भवनों की आनलाइन बुकिंग कर सकता है। पेइंग गेस्ट योजना के अंतर्गत रामनगरी में अभी तक कुल 438 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें 310 भवन स्वामियों को प्राधिकरण प्रमाणपत्र प्रदान कर चुका है। पहले चरण में 41, दूसरे में 102, तीसरे में 59 और चौथे चरण में 108 पंजीकृत भवन स्वामियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।
पेइंग गेस्ट योजना पर्यटकों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों की आय बढ़ाने वाली भी साबित हो रही है। इसीलिए प्राधिकरण चाहता है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय प्राप्त करें। प्राधिकरण के सलाहकार राकेश सिंह ने बताया कि पेइंग गेस्ट योजना के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम दो कमरे होना आवश्यक है। प्राधिकरण की टीम आवदेक के भवन का भ्रमण कर मानक देखेगी। भवन स्वामियों से संपर्क कर उन्हें बताया जा रहा है कि पर्यटकों के ठहराने के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखें। नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में भी लोगों को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सूर्य स्तंभों से सज्जित होंगे रामनगरी के मार्ग
रामनगरी के विभिन्न मार्गों के किनारे सूर्य स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। ये स्तंभ कलात्मकता के पर्याय होंगे। यह स्तंभ 32 फीट ऊंचा होगा और इनके शीर्ष पर सूर्य की आकृति निर्मित होगी। 40 सूर्य स्तंभ अकेले धर्मपथ के दोनों किनारों पर स्थापित किए जा रहे हैं। धर्मपथ लता मंगेशकर चौक से साकेत पेट्रोल पंप तक विस्तृत है। रामपथ एवं भक्तिपथ पर भी सूर्य स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। लगभग 65 लाख रुपये से बनने वाले स्तंभों को स्थापित करने के लिए आधार का निर्माण किया जा रहा है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि यह कार्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।