UP News: महिला पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान वर्दी में बच्चे के साथ बनाई वीडियो, एसपी ने दिए जांच के आदेश
औरैया में एक महिला आरक्षी द्वारा वर्दी में बनाए गए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए। मामला तूल पकड़ने पर आरक्षी ने अपने सैकड़ों वीडियो हटा दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। आरक्षी के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वह ड्यूटी के दौरान भी मनोरंजन वीडियो बनाती थी, जबकि ऐसे वीडियो साझा न करने के स्पष्ट निर्देश थे।

जागरण संवाददाता, औरैया। महिला थाने में तैनात महिला आरक्षी का वर्दी में बनाया गया वीडियो बुधवार को इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया गया। मामला तूल पकड़ता देख आरक्षी ने अपने एकाउंट पर वर्दी में डाले गए सैकड़ों वीडियो हटा दिए। शाम होते-होते एसपी अभिजीत आर शंकर ने विभागीय जांच के निर्देश दिए। उसके इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर करीब ढाई लाख फालोअर हैं। उसके वीडियो पर लाखों व्यू आते हैं।
ककोर स्थित महिला थाने में तैनात पोली भारद्वाज का बुधवार को 21 व 28 सेकेंड के दो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से प्रचलित हो गए। दोपहर होते मामला तूल पकड़ गया। जानकारी के बाद महिला आरक्षी ने वर्दी में बनाए गए अब तक के सभी वीडियो को डिलीट कर दिया गया। एक वीडियो में वह महिला थाने में ड्यूटी के दौरान फरियादी के बच्चे को दुलारते नजर आ रही है। बैक ग्राउंड में फिल्म जोश का ''हाय मेरा दिल चुरा के ले गया'' गाने का म्यूजिक बज रहा है।
दूसरे वीडियो में कई फोटो को एक साथ जोड़कर बनाया गया है। जिसमे कलेक्ट्रेट सभागार से लेकर अलग-अलग जगहों की है। ड्यूटी के दौरान या किसी भी तरह का मनोरंजन आधारित वीडियो बनाकर सांझा न करने के अधिकारी द्वारा निर्देश हैं। इसके बाद भी महिला आरक्षी अधिक व्यू पाने के लिए लगातार वीडियो बना रही थी। करीब चार माह पहले लंबे समय से दिबियापुर में तैनात आरक्षी को अछल्दा थाने ट्रांसफर कर दिया गया था। महज तीन माह के अंदर आरक्षी को महिला थाने में भेज दिया गया।
सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक वीडियो एक साल पुराना है। जबकि एक वीडियो महिला थाने में तैनात होने के बाद का है। एसपी के निर्देश पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।