जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक, मौत
संसू अछल्दा (औरैया) दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अछल्दा स्टेशन की पूर्वी केबिन के पास गुरुवार

संसू, अछल्दा (औरैया): दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अछल्दा स्टेशन की पूर्वी केबिन के पास गुरुवार दोपहर डाउन लाइन में एक युवक कानपुर आ रही जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में उसकीमौत हो गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जानकारी होने पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने ट्रैक से शव हटाते हुए ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। करीब छह मिनट तक ट्रेन रुकी रही थी।
गुरुवार को दोपहर करीब 12.49 बजे इटावा से कानपुर आ रही जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में 45 वर्षीय एक युवक टकरा गया। वह रेलवे लाइन पार कर रहा था। ट्रेन आने की आहट न मिलने पर वह हादसे का शिकार हो गया। इंजन के बम्फर हाइट में शव के लोथड़े फंसने से लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। घटना की जानकारी पर आरपीएफ व जीआरपी के सिपाही पहुंचे। स्थिति को सामान्य करने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कराया। इसके बाद मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। अछल्दा स्टेशन अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि दोपहर 12.55 बजे ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया जा सका था। हादसा पूर्वी केबिन के पास के सिग्नल के पास हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।