औरैया में फावड़े से प्रहार कर युवक की हत्या, पांच घंटे नहीं उठाने दिया शव
UP News पुरानी रंजिश में एक युवक की सोमवार सुबह करीब 930 बजे फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपित को हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्वजन ने पांच घंटे तक शव नहीं उठने दिया। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई।

जागरण संवाददाता, औरैया। पुरानी रंजिश में एक युवक की सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपित को हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्वजन ने पांच घंटे तक शव नहीं उठने दिया। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई।
सहार के गांव बहादुरपुर निवासी 30 वर्षीय ब्रजेश उर्फ कल्लू मजदूरी करता था। रविवार रात को गांव के शिव बालक की मौत हो गई थी। इसके चलते ब्रजेश सोमवार सुबह उनके दरवाजे पर गया था। वहां गांव के ग्रामीण से उसकी कुछ कहासुनी हो गई। इस पर ग्रामीण वहां से चला गया।
इसके कुछ देर बाद ब्रजेश वहां से अपने घर जा रहा था। तभी गांव में नंद किशोर के दरवाजे के पास पहुंचने पर ग्रामीण ने उसे घेर लिया पास में खड़े ट्रैक्टर में रखे फावड़े को उठाकर उसने ब्रजेश पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई।
कुछ ही देर में मौके पर भीड़ लग गई। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव उठाने का प्रयास किया तो स्वजन ने विरोध कर दिया। उन्होंने अन्य लोगों पर भी आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, पर ग्रामीण नहीं मानें और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस ने किसी तरह समझाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। ब्रजेश के दोनों छोटे भाई राजस्थान में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। उनके आने पर ही तहरीर दिए जाने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।