Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में इस पुल की मरम्मत का काम शुरू , 450 लाख की लागत से सुधरेगी व्यवस्था; फिर से दौड़ सकेंगे भारी वाहन

    Updated: Thu, 22 May 2025 06:54 PM (IST)

    औरैया में यमुना नदी पर बने जर्जर पुल की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। शासन ने इसके लिए 450.67 लाख रुपये मंजूर किए हैं। आईआईटी बीएचयू की रिपोर्ट के आधार पर पुल की आठ बेयरिंग बदली जाएंगी और अन्य कमियों को दूर किया जाएगा। लगभग तीन महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद भारी वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सकेगा।

    Hero Image
    जर्जर यमुना पुल को दुरुस्त करने के लिए डाली जा रही मिट्टी

    जागरण संवाददाता, औरैया। भारी वाहनों के लिए बंद जर्जर यमुना पुल को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हो गया है। पानी के कटाव से बचने के लिए पुल के आसपास मिट्टी डाली जा रही है। नई बेयरिंग डालने के साथ ही आइआइटी बीएचयू टीम की तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार समस्त खामियां दूर की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब तीन महीने में कार्यों को पूरा कराने की मंशा है। इसके बाद भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा। शासन की तरफ से मरम्मतीकरण के लिए 450.67 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। शहर को जालौन से जोड़ने वाला और शेरगढ़ घाट पर स्थित यमुना नदी पर तीस वर्ष पूर्व पुल बनाया गया था।

    नवंबर 2022 में पुल की हालत ठीक न होने पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। मरम्मत के बाद जुलाई 2023 में वाहनों के लिए खोल दिया गया था। इसके बाद टोल बचाने के लिए झांसी की ओर से आने वाले गिट्टी मौरंग से लदे ट्रक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर न जाकर इधर से गुजरने लगे थे।

    15 दिसंबर 2023 को पुल जर्जर होने पर भारी वाहनों के प्रवेश पर फिर रोक लगा दी गई थी और 10 फीट आठ इंच ऊंचा हाइट गेज लगा दिए थे। 24 मई से लेकर अब तक करीब 20 से अधिक बार हाइट गेज तोड़े जा चुके है।

    फिर से भारी वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होकर जाने लगे। जिससे व्यापारी से लेकर आम लोग परेशान है। जर्जर पुल की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा। जिसकी मंजूरी के बाद फिर टेंडर प्रक्रिया के बाद पुल की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया।

    पुल की है आठ बेयरिंग खराब

    23 जुलाई 2024 को आइआइटी बीएचयू के प्रोफेसर डा. अंजनी कुमार की टीम ने पुल की जांच की थी। जिसकी रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को टीम ने सौंपी। रिपोर्ट में आठ बेयरिंग खराब मिली और कई जगह पुल के पीयर पर क्रैक मिले, रोलर में कुछ कमियां मिली थी।

    फरवरी 2025 में लोक निर्माण विभाग ने रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत का एस्टीमेट बनाया। जिसमें भार परीक्षण को भी शामिल किया गया था और करीब 513.73 लाख रुपये की लागत से पुल के मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया। शासन की तरफ से 450.67 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। इसी धनराशि में भार परीक्षण होगा।

    यमुना पुल के मरम्मत शुरू हो गई है। मिट्टी डाली जा रही है। जिसके बाद आगे का काम शुरू किया जाएगा। अमर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग