SDM ऑफिस के बाहर महिला खुद पर उड़ेला ज्वलनशील पदार्थ, जैसे-तैसे डॉक्टर के पास भेज तो पता चल गई ये बात
औरैया के अजीतमल तहसील में एक महिला ने चकरोड पर अतिक्रमण से परेशान होकर एसडीएम कार्यालय के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और अस्पताल पहुंचाया। एसडीएम निखिल कुमार ने बताया कि महिला और कुछ अन्य लोगों ने चकरोड पर कब्जा कर रखा था जिसे मुक्त करा दिया गया है।

संवाद सहयोगी, अजीतमल (औरैया)। चकरोड पर अतिक्रमण होने से परेशान एक महिला ने अजीतमल तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आत्मदाह के प्रयास की आशंका पर वहां मौजूद लोगों ने महिला को पकड़ लिया।
इस बीच एसडीएम व कुछ कर्मचारी पहुंचे। एसडीएम के वाहन से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में लाया गया। स्थिति सामान्य होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। घटना शनिवार दोपहर करीब 12.45 बजे की है।
एसडीएम निखिल कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ महिला का भी चकरोड पर कब्जा था। चकरोड को कब्जा मुक्त करा दिया गया है। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला खेमन निवासी धनदेवी पत्नी विनोद कुमार के घर तक जाने के लिए कच्चा चकरोड है।
कुछ लोगों ने चकरोड को बीच में तार आदि लगाकर बंद कर रखा है। इस समस्या पर धनदेवी ने तहसील समेत संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की। जिसके बाद आधी दूरी तक चकरोड खोल दिया गया।
कुछ जगह पर फसल होने से पूरा चक रोड नहीं खोला गया। ऐसे में परेशानी बनी रही। शनिवार दोपहर धनदेवी तहसील पहुंची और एसडीएम कार्यालय के बाहर न्याय दिलाने की बात कहते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया।
मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक उसने हाथ में लिए बोतल को खोलकर ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डाल लिया। ज्वलनशील पदार्थ की महक महसूस करते हुए लोगों ने उसको पकड़ लिया। जिसमें पेट्रोल और डीजल की महक आ रही थी। धनदेवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां के चिकित्साधिकारी डा. मनीष पुरवार ने बताया कि महिला का ब्लड प्रेशर ज्यादा था।
इसकी वजह से उसे बेचैनी महसूस हो रही थी। दवा दे दी गई है। एसडीएम ने बताया कि मामला चकरोड पर अतिक्रमण को लेकर था। महिला चकरोड बंद किए जाने का आरोप लगा रही थी। महिला बीमारी के चलते बेचैन हो गई थी। पैमाइश के बाद समस्या दूर करा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।