Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीनी हकीकत से कोसों दूर जल सोख्ता गड्ढा की योजना

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 Aug 2021 06:41 PM (IST)

    जागरण संवाददाता औरैया जनपद में करीब एक सैकड़ा ग्राम पंचायतों में जलापूर्ति करने के उद्देश्

    Hero Image
    जमीनी हकीकत से कोसों दूर जल सोख्ता गड्ढा की योजना

    जागरण संवाददाता, औरैया: जनपद में करीब एक सैकड़ा ग्राम पंचायतों में जलापूर्ति करने के उद्देश्य से शुरू की गई जल सोख्ता गड्ढों की योजना धरातल से दूर है। कुछ पंचायतों में कार्य शुरू भी नहीं हो सका है। जहां कवायद हुई वहां आधा-अधूरा काम पड़ा है। अधिकारी बारिश को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि बारिश के कारण सोख्ता गड्ढे का कार्य रुका हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले की ग्राम पंचायतों में जल सोख्ता गड्ढे बनाए जाने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए थे। करीब एक सैकड़ा ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जिनकी जिओ टैगिग की जा रही। इसके अलावा आधा सैकड़ा से अधिक ग्राम पंचायतों में कार्य अधूरा पड़ा है। कई स्थानों पर इनकी पुराई भी ढंग से नहीं की गई है। एक वर्ष बाद भी यह योजना धरातल पर नहीं दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में जल सोख्ता गड्ढों की योजना पर कई सवाल उठ रहे हैं। पंचायत कर्मियों का कहना है कि जिन पंचायतों में विगत वर्षों में योजना के तहत गड्ढों का निर्माण करवाया गया है, उनका क्या होगा। डीपीआरओ संदीप वर्मा ने बताया कि जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों में जल सोख्ता गड्ढे बनवा दिए जाएंगे।

    यह है योजना:

    जल सोख्ता गड्ढा योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में जल स्त्रोतों जैसे हैंडपंप, नलकूप आदि के पास एक गड्ढा बनाया जाना है। जिससे उक्त जल स्त्रोत का जलस्तर का संतुलन बना रहे। इसके तहत जल स्त्रोत के पास 10 फीट गहराई, 10 फीट चौड़ाई और 10 फीट लंबाई का गड्ढा खोदा जाना है। इसमें सबसे नीचे चार फीट तक पत्थर के बोल्डर भरना है। बीच में जीरो गिट्टी तीन फीट तक भरना है। सबसे ऊपर बजरी से पुराई करना है। पुराई के बाद एक फीट की गहराई भी गड्ढे के ऊपर खाली छोड़ना है। इस गड्ढे से बारिश का पानी सोखकर जमीन के अंदर जाएगा। जिससे हैंडपंप और नलकूप का जलस्तर का संतुलन बना रहेगा।