Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:07 PM (IST)
औरैया के फफूंद में एक दुखद घटना घटी। एक पांच वर्षीय बच्ची बंबा पार करते समय फिसलकर पानी में गिर गई। अन्य बच्चों द्वारा सूचना देने पर परिजनों ने बच्ची को ढूंढकर अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका है।
जागरण संवाददाता, फफूंद (ओरैया)। बंबा पार करने के लिए रखे बिजली के खंभे के पास बच्चों के साथ खेल रही मासूम खंभे पर चढ़ गई। इसी दौरान पैर फिसलने से वह बंबा में चली गई। साथ खेल रहे बच्चों ने स्वजन को जानकारी दी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मासूम को बाहर निकाल कर स्वजन निजी अस्पताल ले गए। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंगलवार सुबह सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव बनके पुरवा निवासी बीटू राजपूत के घर के पास में बूढ़ादाना जाने वाला बंबा निकला है। बंबा पार करने के लिए वहां बिजली का सीमेंटेड खंभा रखा है। सोमवार शाम करीब छह बजे पांच वर्षीय बेटी वर्षा बच्चों के साथ खेल रही थी।
इसी दौरान बंबा पार करने के दौरान मासूम का पैर फिसलने से वह बंबा के पानी में चली गई। खेल रहे बच्चों ने उसके स्वजन को घटना की जानकारी दी। स्वजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू की। रात करीब आठ बजे मासूम कुछ दूर मिला।
स्वजन मासूम को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद स्वजन से घटना के बारे में पूछताछ की। थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में पानी में डूबने से मौत की जानकारी मिली है। यही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।