Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थ्रेशर से कटकर मजदूर की मौत, चार घंटे तक फंसा रहा शव, 15 दिन पहले ही मजदूर दिल्ली से घर आया था

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 12:36 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के मानिकपुर गांव में थ्रेसर मशीन में फंसकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक शनि कुशवाहा दिल्ली से 15 दिन पहले ही घर लौटा था। परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    घटना के बाद बिलखते स्वजन मौजूद गांव की महिलाएं। जागरण

    जागरण संवाददाता, औरैया। गांव मानिकपुर में चल रही थ्रेसर मशीन में फंसकर एक मजदूर की मौत हो गई। शव करीब चार घंटे तक मशीन में फंसा रहा। कटर से मशीन को काटकर रात करीब आठ बजे शव निकाला जा सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद स्वजन ने ट्रैक्टर मालिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद स्वजन शांत हो गए थे।

    गांव सोनासी निवासी 25 वर्षीय शनि कुशवाहा पुत्र स्व. बबलू दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। 25 मई को वह घर आया था। मजदूरी कर वह मां रीता, छोटे भाई अमर सिंह व कमलेश, बहन नैन्सी व अनन्या का भरण पोषण करता है। 

    रविवार की शाम वह पड़ोसी गांव मानिकपुर में आत्माराम के खेतों पर थ्रेसर से मूंग की फसल की काट रहा था। इसी दौरान मजदूर थ्रेसर मशीन में चला गया। करीब शाम चार बजे मजदूर थ्रेसर मशीन में फंस गया। साथ में काम कर रहे मजदूरों की शोर मचाने पर चालक ने ट्रैक्टर बंद कर दिया। 

    इसके बाद चालक मौके से भाग गया। जानकारी पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण कुछ कर पाते इससे पहले उसकी मौत हो गई। मौके पर स्वजन पहुंचे और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजा की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। 

    लोगों के समझाने के बाद भी नहीं माने बाद में अजीतमल चौकी की अनंतराम चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज व जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने समझाकर स्वजन को शांत कर दिया। इस दौरान करीब चार घंटे तक शव थ्रेसर में फंसा रहा। 

    बाद में कटर मंगाकर पुलिस ने मशक्कत के बाद रात करीब आठ बजे शव को निकाल पाई। कोतवाल ललितेश नारायन त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।