औरैया में बरामदे में खून से लथपथ किशोरी का मिला शव, दुष्कर्म की आशंका
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक गांव में एक किशोरी का शव खून से लथपथ बरामद हुआ। घटना बिधूना थाना क्षेत्र की है जहां किशोरी का शव बरामदे में चारपाई पर मिला। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जागरण संवाददाता, औरैया। बिधूना थाना क्षेत्र एक गांव में किशोरी का शव खून से लतपथ सुबह करीब आठ बजे बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा पहुंचे और स्वजन से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना के समय पिता घर के पीछे स्थित टिनशेड में लेटा था। जबकि मां और दो बहने नोएडा में नौकरी कर रहे भाई के यहां गई थी। किशोरी के गर्दन में चोट के निशान और खून से सनी चादर मिली जिससे दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।