Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीवर लाइन जाम, लोगों की परेशानी बढ़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2020 11:22 PM (IST)

    जागरण संवाददाता औरैया आवास विकास में वर्षो से सीवर लाइन अव्यवस्था लोगों के लिए सिरदर्द बनी

    Hero Image
    सीवर लाइन जाम, लोगों की परेशानी बढ़ी

    जागरण संवाददाता, औरैया : आवास विकास में वर्षो से सीवर लाइन अव्यवस्था लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। शुरू से ही पानी निकासी पंपिग सेट पर निर्भर रही जो आज भी जस की तस है। सीवरेज में मोटरें लगने के बाद समस्या के निदान की उम्मीद बढ़ी थी। पिछले एक पखवारे से जाम लाइन की वजह से गटरों के बाहर गंदा पानी बह रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास विकास में भूखंडों के अंदर बने छोटे टैंक दो दिन लाइन जाम होने पर ही भर जाते हैं। ऐसे में उड़ने वाली दुर्गंध लोगों के लिए रहना मुश्किल कर देती है। पिछले पंद्रह दिनों से पानी भरा रहने की वजह से गटर ओवरफलो हो गए हैं। इनका पानी सड़कों पर बह रहा है। नालियों में व खाली प्लाटों में भरा हुआ है।

    आवंटी राम कुमार बताते हैं कि जब तक किश्तें अदा नहीं हो जातीं, तब तक आवास में किसी प्रकार की तोड़फोड़ या बदलाव भी नहीं कर सकते। ऐसे में अव्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है।

    संतोष कुमार का कहना है कि पंपिग सेट यदि प्रति सप्ताह ही चलता रहे तो लाइनों की स्थिति इतनी खराब न हो। आफिस के चक्कर काटते रहो कोई सुनने वाला ही नहीं है। कर्मचारी योगेश कुमार से बात की तो बताया कि लाइन जाम है। पालिका से मशीन भी मंगवाई गई पर सफलता नहीं मिली। अधिशासी अभियंता संतोष कुमार से बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी करने पर बताया कि आवास विकास से कनेक्शन की धनराशि पोर्टल पर जमा न होकर चालान से अदा किया जिसकी वजह से थोड़ी परेशानी बढ़ गई। मीटर लगवा दिया गया है। शीघ्र ही स्टोर से सामान उपलब्ध होने पर ट्रांसफार्मर आदि की व्यवस्था कर दी जाएगी।