Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auraiya News: टहलने निकले वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    औरैया के दिबियापुर में सुबह टहलने निकले 82 वर्षीय वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। रामकृष्ण मिश्र नामक वृद्ध को जनता महाविद्यालय के पास टक्कर लगी। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Auraiya News: टहलने निकले वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत

    दिबियापुर(औरैया): कस्बे के औरैया रोड पर  सुबह  टहलने निकले 82 वर्षीय वृद्ध को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। राहगीर उन्हें सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कार सवार मौके पर कार लेकर भाग गया। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा के औरैया रोड निवासी रामकृष्ण मिश्र रोज की तरह सोमवार की सुबह टहलने निकले थे। तभी जनता महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। मौजूद लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

    कार चालक कार लेकर भाग गया। दिवंगत के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अशोक ग्वालियर में नौकरी करता हैं। जबकि छोटे बेटे सुधीर औरैया रोड पर ही सरिया की दुकान  किए हैं। 

    थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कार की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई है। कार चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।