जागरण संवाददाता, औरैया: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 की कानपुर-इटावा हाईवे पर गांव जनेतपुर समीप रविवार की दोपहर दो बजे बाइक से औरैया आ रहे बाइक सवार मां बेटे हादसे का शिकार हो गए। पीछे से आई दूसरी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल मां-बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने मां को मृत बता दिया। बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया।

दूसरी बाइक का चालक फरार

जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात जनपद के थाना डेरापुर गांव ननथु निवासी 47 वर्षीय शिवकांति का जिला अस्पताल में दमे का उपचार चल रहा था। जिसके चलते रविवार की दोपहर बेटे अमित पाल के साथ वह बाइक से औरैया आ रहीं थी। हाईवे पर जनेतपुर गांव समीप उन्हें पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि शिवकांति दूर जा गिरी। हादसा होने के बाद बाइक समेत चालक कानपुर देहात की ओर तेजी से निकल गया। कुछ राहगीरों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन सफल न हो सके।

घायल बेटे को सैफई रेफर किया गया

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिवकांति व अमित को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने शिवकांति को मृत बता दिया। अमित का प्राथमिक उपचार करते हुए सैफई रेफर कर दिया। इंडियन आयल चौकी प्रभारी ब्रजेश भार्गव ने बताया कि स्वजन को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच शुरू कराई जाएगी। टक्कर मारने वाले दूसरे बाइक सवार की पहचान शुरू कराई गई है।

Edited By: Nirmal Pareek