Auraiya News: रेल कर्मी का घर के अंदर संदिग्ध हालात में मिला शव, पत्नी मायके और मां बेटी के घर गई थी
दिबियापुर में कंचौसी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी शिवम का शव घर में मिला। पांच दिन पुराने शव की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। जांच में पता चला कि शिवम शराब का आदी था जिससे परेशान होकर पत्नी और मां घर छोड़ गई थीं। शराब पीने के बाद वह परिवार के सदस्यों को कमरे में बंद कर देता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जागरण संवाददाता, दिबियापुर। करीब पांच दिन पुराना रेल कर्मी का शव उसके घर में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। बदबू आने पर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी।
जांच के दौरान पता चला कि वह शराब का आदी था, जिसकी वजह से आठ दिन पहले पत्नी मायके व मां बेटी के घर चली गई थी। शराब पीने के बाद वह परिवार के लोगों को कमरे में बंद कर देता था। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेजा है।
रामगढ़ रोड स्थित गांव लक्का का पुरवा गांव निवासी 26 वर्षीय शिवम कंचौसी रेलवे स्टेशन पर चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। सात जून को उसकी पत्नी अलका शहर के मुहल्ला दयालपुर स्थित मायके चली गई थी, जबकि मां इकदिल निवासी अपनी बेटी के घर चली गई थी।
रविवार सुबह उसके घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर पहुंची तो उसका शव कमरे में पड़ा मिला।
जांच के बाद पुलिस शव को बाहर ले आई। स्वजन ने पूछताछ में पत्नी अलका व मां रामबेटी ने बताया कि वह शराब का आदी थी। शराब पीने के बाद वह परिवार के लोगों को कमरे में बंद कर देता था। इसी कारण पत्नी मायके व मां बेटी के घर चली गई थी।
पिता राजाराम की मौत के बाद उसकी नौकरी लगी थी। वह कंचौसी रेलवे स्टेशन में ट्रेनों को झंडी दिखाने का काम करता था। पत्नी ने बताया कि अंतिम बार 11 जून को फोन पर बात हुई थी। इस दौरान उसने रुपये की मांग की थी।
पत्नी ने रुपये देने से इनकार कर दिया था। उसके एक बेटी है। दिबियापुर की चौकी हरचंदपुर प्रभारी विकास त्रिपाठी ने बताया शव लगभग पांच दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।