उर्स पर कव्वालों ने जीता दिल
संसू अछल्दा कस्बा स्थित आदर्श इंटर कालेज मैदान में हिदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत सैय्यद म ...और पढ़ें

संसू, अछल्दा: कस्बा स्थित आदर्श इंटर कालेज मैदान में हिदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत सैय्यद मुहब्बत शाह बाबा का उर्स शुरू हो गया। बड़ी संख्या में हिदू, मुस्लिम अकीदतमंदों ने पहुंचकर चादरपोशी की और अपनी मन्नत पूरी होने की कामना की। देर तक भक्तों की भीड़ दरगाह पर बनी रही। इस मौके पर हुए कव्वाली कार्यक्रम में आगरा से आए कव्वालों ने ऐ मेरे ख्वाजा तू हमको जान से भी प्यारा है। इसके साथ ही अनेक कव्वालियां पेश कर सभी का दिल जीत लिया।
अछल्दा नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश कुमार पोरवाल ने दो दिवसीय उर्स का शुभारंभ फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि यह उर्स हिदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। दोनों की समुदाय के लोग दरगाह पर आकर बाबा की चादरपोशी कर अपनी समस्याओं के निराकरण की मन्नत मांगते हैं। दरगाह से कोई निराश नहीं जाता है। समाज में इसी तरह का सद्भाव हर कहीं हो तो कभी कटुता को स्थान ही नहीं मिलेगा। दरगाह पर चादरपोशी के बाद आयोजित किए गए कव्वाली कार्यक्रम में आगरा से आए कव्वाल इमरान ताज ने कलाम पेश किया। बदायूं से आए नईम शावरी ने शानदार कव्वाली का प्रस्तुतीकरण लोगों का दिल जीत लिया। अराकीन कमेटी अध्यक्ष सुलेमान खान, मुस्तकीम, नसरुद्दीन, इकरार, मुकेश गुप्ता, महेश, कौशल, फिरोज खान, जहीर खान, जमील खान आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।