Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर पुलिस व प्रशासन की नजर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 06:43 PM (IST)

    जासं औरैया उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर शुरू हो चुकी गतिविधियों के

    Hero Image
    इंटरनेट मीडिया पर पुलिस व प्रशासन की नजर

    जासं, औरैया: उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर शुरू हो चुकी गतिविधियों के बीच तैयारियों पर प्रशासन ने फोकस करना शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार-प्रसार की सामग्रियों को समेटते हुए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे। यहां पर कोई राजनीतिक पार्टी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके, इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर भी नजर गड़ा दी है। इसमें किसी के दौरान यदि भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी की जाती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को जारी हुई अधिसूचना के बाद से पुलिस व प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। विधान सभाओं के मद्देनजर चुनाव प्रचार नजर में है। आचार संहिता के चलते प्रशासन ने यहा तेवर बदलने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों के प्रति सक्रियता बढ़ा दी है। कोविड प्रोटोकाल के चलते ज्यादातर पार्टी व उनके संभावित उम्मीदवार प्रचार-प्रसार के लिए इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय होंगे। फेसबुक, ट्विटर हैंडल, इंस्टाग्राम समेत अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर तेजी से दांव होंगे। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि शांति व सौहार्द के साथ चुनाव संपन्न कराने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। साइबर क्राइम पर यदि कोई ऐसी टिप्पणी या पोस्ट देखने को मिलता है जो आचार संहिता के उल्लंघन श्रेणी में होगा तो ऐसे में कार्रवाई की जाएगी।

    ----------

    नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने कहा हर संभव कोशिश

    औरैया: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से रविवार को शहर के नगर पालिका मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। इसमें नवनियुक्त प्रदेश सचिव डा. तिलकराज पाठक का स्वागत किया गया। इस मौके पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू दयाल दोहरे, जिला महासचिव अनूप गुप्ता, जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे। डा. तिलकराज ने कहा कि चुनाव में जीत के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।