Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रमिकों से भरी पिकअप पलटी, चार घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Apr 2021 11:40 PM (IST)

    संवादसूत्र कंचौसी नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर माल ढुलाई गलियारा डेडिकेटेड रेल फ्रेट

    Hero Image
    श्रमिकों से भरी पिकअप पलटी, चार घायल

    संवादसूत्र, कंचौसी: नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर माल ढुलाई गलियारा डेडिकेटेड रेल फ्रेट कॉरिडोर (डीआरएफसी) की विद्युत लाइन का कार्य करने न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन आ रहे श्रमिकों से भरी पिकअप अमरपुर गांव के पास पलट गई। हादसा गुरुवार सुबह करीब पौने 11 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विपरीत दिशा में सवारी भरी टेंपो आ रही थी। जिसे बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित हो गई। इसमें चार लोग घायल हुए हैं। इसमें दो की हालत गंभीर देख उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से चिचौली 100 शैय्या अस्पताल रेफर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के अनुसार डीआरएफसी को लेकर न्यू कंचौसी स्टेशन पर विद्युत लाइन से जुड़े कुछ कार्य किए जा रहे हैं। शिकोहाबाद जनपद से श्रमिक पिकअप से कंचौसी औरैया आ रहे थे। रास्ते में टेंपो को बचाने के चक्कर में पिकअप सड़क से कच्चे रास्ते में उतर गई। इस दौरान अनियंत्रित होने पर पिकअप पलट गई। इसमें बैठे करीब आठ श्रमिकों में चार घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में अंकित, विशाल, धर्मेंद्र, शशांक हैं। इसमें अंकित व शशांक की हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे चिकित्सकों ने जिले के चिचौली के 100 शैय्या अस्पताल उपचार के लिए भेजा। हादसे का पता लगने पर डीआरएफसी की टीम अस्पताल पहुंची थी। उन्होंने घायलों का हाल-चाल लिया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराए गए श्रमिक खतरे से बाहर हैं।

    -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- ---