Updated: Sat, 31 May 2025 05:46 PM (IST)
औरैया के पुलिस अधीक्षक ने पांच थानों के प्रभारियों का तबादला किया है। राजकुमार सिंह सदर कोतवाल और ललितेश नारायण त्रिपाठी अजीतमल के कोतवाल बने। मुकेश ब ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, औरैया। एसपी अभिजीत आर शंकर ने शुक्रवार देर रात पांच थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। अजीतमल कोतवाल रहे राजकुमार सिंह सदर कोतवाल बने। जबकि सदर कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी को अजीतमल कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। वही लंबे समय से दिबियापुर थाने में डटे मुकेश बाबू चौहान को बिधूना कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाल बिधूना रवि श्रीवास्तव का झांसी परिक्षेत्र स्थानांतरण हो गया। दिबियापुर में अपराध निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी को थाना प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर बनाया गया है। अयाना थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को थानाध्यक्ष सहायल का प्रभार दिया गया है। यहां सहायल में थानाध्यक्ष अजय कुमार को अयाना थानाध्यक्ष बनाया है।
अपराध शाखा में तैनात वीनेश कुमार सिंह को अपराध निरीक्षक दिबियापुर के पद पर तैनाती दी गई है। कुदरकोट थाना में तैनात उप निरीक्षक बालेंद्र कुमार पांडेय को थाना ऐरवाकटरा भेजा गया, थाना अजीतमल में तैनात उप निरीक्षक उमेश चंद्र को थाना कुदरकोट, थाना अजीतमल में तैनात उप निरीक्षक हरिओम को थाना ऐरवाकटरा भेजा गया है। कुल 11 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।
निरीक्षक राजकुमार सिंह, मुकेश बाबू चौहान, उप निरीक्षक अजय कुमार सहित अन्य ने पद भार ग्रहण कर लिया है। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।