Shadi Anudan Yojana: आपकी शादी का खर्चा उठाएगी यूपी सरकार, शुरू हो गए हैं आवेदन
औरैया में अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए वित्तीय अनुदान योजना के तहत आवेदन शुरू हो गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 748 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा जिसके लिए धनराशि आवंटित हो चुकी है। सरकार 20000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। वार्षिक आय सीमा भी बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, औरैया। शादी अनुदान योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए वित्तीय लाभ को लेकर आवेदन शुरू हो गए है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 748 को मिलेगा। जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान में 374 लाभार्थियों के लिए चौहत्तर लाख अस्सी हजार रुपये की धनराशि मिल गई है।
अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत 20000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के लिए 748 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य शासन की तरफ निर्धारित किया गया है।
जिसके सापेक्ष वर्तमान में 374 लाभार्थियों के लिए चौहत्तर लाख अस्सी हजार रुपये की धनराशि आवंटित हो गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 से पूर्व में निर्धारित अधिकतम वार्षिक आय सीमा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46,080 रुपये तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56,460 रुपये निर्धारित थी। जिसको शासन ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिए एक लाख रुपये वार्षिक कर दी है।
शादी अनुदान योजना के तहत वित्तीय सहायता की धनराशि 20000 प्रति विवाह है। एक परिवार की अधिकतम दो पुत्रियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने बैठक कर इस योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए दिए थे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से लक्ष्य मिल गया है। लोग अधिक से अधिक आवेदन करें। जिससे इस योजना का लाभ उठा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।