UP Crime: एक बार फिर से रिश्ते हुए शर्मशार, मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया दुष्कर्म
इस बार मामा-भाजी के रिश्ते शर्मसार हुए है। कुदरकोट के एक गांव निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी ही मैनपुर के एक गांव निवासी 17 वर्षीय भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार सुबह गांव में ही रहने वाले अपने दूसरे मामा व मामी को खून से लथपथ पीड़िता ने जब यह बात बताई तो वह सभी दंग रह गया।

जागरण संवाददाता, रुरुगंज (औरैया)। क्षेत्र के एक गांव में इस बार मामा-भाजी के रिश्ते शर्मसार हुए है। कुदरकोट के एक गांव निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी ही मैनपुर के एक गांव निवासी 17 वर्षीय भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार सुबह गांव में ही रहने वाले अपने दूसरे मामा व मामी को खून से लथपथ पीड़िता ने जब यह बात बताई तो वह सभी दंग रह गया।
पीड़िता को लेकर थाना पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई। किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण के बाद पुलिस ने आरोपित मामा के ऊपर दुष्कर्म व पाक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपित को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि आरोपित ने खाना में नशीला पदार्थ मिलाकर घटना को अंजाम दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।