Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब थाने में भी सीयूजी मोबाइल नंबर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Sep 2017 03:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, औरैया : काम के बोझ में दबे रहने वाले थानेदारों को राहत देने के लिए प

    अब थाने में भी सीयूजी मोबाइल नंबर

    जागरण संवाददाता, औरैया : काम के बोझ में दबे रहने वाले थानेदारों को राहत देने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों में सीयूजी नंबर आवंटित कर दिए हैं। इससे थानाध्यक्षों को कुछ राहत मिलेगी। लोगों को मुकदमे की स्थिति व अन्य जानकारी इन सीयूजी नंबर को उठाने वाले मुंशी बताएंगे। जनता को इसकी जानकारी देने के लिए थानाक्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर नंबर लिखवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में भी मिलेगी सुविधा

    अक्सर परेशानी के समय लोग कंट्रोल रूम का 100 नंबर लगाते हैं। यह नंबर लखनऊ में उठता है, वहां से जानकारी लेने के बाद सूचना यूपी 100 के पुलिस कर्मियों को दी जाती है। इसमें काफी समय लग जाता है। कभी-कभी 100 नंबर लगता भी नहीं है। इस दशा में लोग थानों में सीयूजी नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं।

    बंद चल रहे थे बेसिक फोन

    थानों के बेसिक फोन लंबे समय से खराब पड़े हैं। इसके चलते थानों से लोगों का संपर्क नहीं हो पाता। लोगों को मजबूरी में थानाध्यक्ष या कंट्रोल रूम पर फोन करना पड़ता था।

    नंबर बंद मिले तो होगी कार्रवाई

    अक्सर देखने में आ रहा था कि थाना कार्यालय में सूचनाएं उचित समय पर उच्चाधिकारियों को नहीं मिल पाती थीं। उच्चाधिकारियों को थाने से संपर्क करने में भी दिक्कत होती थी। इसी समस्या के समाधान के लिये पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने समस्त थानों में सीयूजी सिम उपलब्ध करा दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में सीयूजी नंबर बंद नहीं होने चाहिए। बंद मिला तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। एसपी खुद इसका समय समय पर परीक्षण करेंगे।

    जनपद के थानों व कोतवाली के सीयूजी नंबर

    थाना सीयूजी नंबर

    कोतवाली औरैया 7839864163

    कोतवाली अजीतमल 7839864154

    कोतबाली बिधूना 7839864155

    थाना दिबियापुर 7839864160

    थाना सहायल 7839864121

    थाना फफूंद 7839864133

    थाना अयाना 7839864136

    थाना बेला 7839864146

    थाना अछल्दा 7839864140

    थाना एरवाकटरा 7839864124

    महिला थाना 7839864123