अब थाने में भी सीयूजी मोबाइल नंबर
जागरण संवाददाता, औरैया : काम के बोझ में दबे रहने वाले थानेदारों को राहत देने के लिए प
जागरण संवाददाता, औरैया : काम के बोझ में दबे रहने वाले थानेदारों को राहत देने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों में सीयूजी नंबर आवंटित कर दिए हैं। इससे थानाध्यक्षों को कुछ राहत मिलेगी। लोगों को मुकदमे की स्थिति व अन्य जानकारी इन सीयूजी नंबर को उठाने वाले मुंशी बताएंगे। जनता को इसकी जानकारी देने के लिए थानाक्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर नंबर लिखवाया जाएगा।
शिकायत में भी मिलेगी सुविधा
अक्सर परेशानी के समय लोग कंट्रोल रूम का 100 नंबर लगाते हैं। यह नंबर लखनऊ में उठता है, वहां से जानकारी लेने के बाद सूचना यूपी 100 के पुलिस कर्मियों को दी जाती है। इसमें काफी समय लग जाता है। कभी-कभी 100 नंबर लगता भी नहीं है। इस दशा में लोग थानों में सीयूजी नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं।
बंद चल रहे थे बेसिक फोन
थानों के बेसिक फोन लंबे समय से खराब पड़े हैं। इसके चलते थानों से लोगों का संपर्क नहीं हो पाता। लोगों को मजबूरी में थानाध्यक्ष या कंट्रोल रूम पर फोन करना पड़ता था।
नंबर बंद मिले तो होगी कार्रवाई
अक्सर देखने में आ रहा था कि थाना कार्यालय में सूचनाएं उचित समय पर उच्चाधिकारियों को नहीं मिल पाती थीं। उच्चाधिकारियों को थाने से संपर्क करने में भी दिक्कत होती थी। इसी समस्या के समाधान के लिये पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने समस्त थानों में सीयूजी सिम उपलब्ध करा दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में सीयूजी नंबर बंद नहीं होने चाहिए। बंद मिला तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। एसपी खुद इसका समय समय पर परीक्षण करेंगे।
जनपद के थानों व कोतवाली के सीयूजी नंबर
थाना सीयूजी नंबर
कोतवाली औरैया 7839864163
कोतवाली अजीतमल 7839864154
कोतबाली बिधूना 7839864155
थाना दिबियापुर 7839864160
थाना सहायल 7839864121
थाना फफूंद 7839864133
थाना अयाना 7839864136
थाना बेला 7839864146
थाना अछल्दा 7839864140
थाना एरवाकटरा 7839864124
महिला थाना 7839864123
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।