निर्माणाधीन सड़क धंसने पर ठेकेदार को नोटिस, मिट्टी भरान का कार्य तेज
जागरण संवाददाता औरैया बारिश से औरैया-फफूंद मार्ग पर पढ़ीन गांव के पास सड़क का एक ि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, औरैया: बारिश से औरैया-फफूंद मार्ग पर पढ़ीन गांव के पास सड़क का एक हिस्सा गुरुवार देर रात धंस गया था। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सड़क धंसने के मामले में अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को नोटिस थमाया है। इसके अलावा शनिवार देर रात मिट्टी का भरान शुरू किया। सुरक्षा के मद्देनजर धंसे हिस्से के चारों ओर बैरिकेडिग की गई है। ताकि कोई हादसा न हो।
वर्ष 2015-16 में औरैया-फफूंद मार्ग पर आरसीसी रोड का निर्माण शुरू हुआ है। पढ़ीन गांव के पास श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के सामने फफूंद की ओर जाने वाली लेन में करीब 20 फीट हिस्सा धंस गया। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल जाटव ने बताया कि गुरुवार की रात बारिश के दौरान औरैया-फफूंद मार्ग का एक हिस्सा धंस गया। बैरिकेडिग करा दी गई है और सड़क के धंसे हिस्से में मिट्टी भरी जा रही है। इसके अलावा ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। करीब 15 किमी लंबे मार्ग में कई जगह आधी-आधी सड़क टूटने की शिकायत भी मिली है। आरसीसी रोड का स्थलीय मुआयना किया जाएगा।
------------
117 करोड़ रुपये का बजट
अधिशासी अभियंता अनिल जाटव ने बताया कि पूर्व प्रस्तावित बजट के तहत आरसीसी रोड निर्माण का कार्य लगभग 111 करोड़ में कराया जा रहा था। इस मार्ग का दोबारा सर्वे किया गया है। इसके तहत निर्माण लागत में बढ़ोत्तरी का आकलन किया गया है। संशोधित बजट में 117 करोड़ रुपये लागत दर्शायी गई है। शासन को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।