Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    49 उचित दर की दुकानों पर बंट रहा राशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Dec 2021 11:03 PM (IST)

    जासं औरैया सरकार की ओर से गरीब कल्याण योजना के तहत निश्शुल्क राशन के अलावा नमक ते

    Hero Image
    49 उचित दर की दुकानों पर बंट रहा राशन

    जासं, औरैया: सरकार की ओर से गरीब कल्याण योजना के तहत निश्शुल्क राशन के अलावा नमक, तेल व चने की दाल का वितरण अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को कराया जाना है। 12 से 20 दिसंबर तक यह कवायद पूरी करनी है। अभी तक 49 उचित दर राशन दुकानों पर वितरण कार्य नहीं कराया जा सका है। जबकि जल्द ही दूसरे फेज के वितरण की तैयारियों को लेकर प्रशासन के निर्देश जारी होने शुरू हो गए है। रविवार को सहार विकासखंड की पंचायत पौंथी स्थित उचित दर राशन दुकान पर कार्डधारकों की काफी भीड़ रही। कुछ लोगों ने मानक के तहत राशन की तौल न होने को लेकर हंगामा किया। विरोध बढ़ता देख विक्रेता ने कार्डधारकों को स्वयं तौल करने की बात कहते इलेक्ट्रानिक तौल मशीन रखवाई। इसके बाद मामला शांत हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को अवकाश के बावजूद उचित दर राशन दुकानों को राशन सामग्री के वितरण के निर्देश दिए गए थे। सरकार की ओर से चलाई जा रही गरीब कल्याण योजना के तहत कार्डधारकों को मिलने वाली राशन सामग्री व अन्य तीन सामानों का वितरण पूर्ति विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। अव्यवस्थाओं का आलम देखिए कि कल तक योजना के तहत वितरण होना है। जबकि 30 के करीब उचित दर राशन दुकानों पर वितरण प्रभावी नहीं हो सका है। देरी से उठान के चलते कई दुकानों पर पर्याप्त सामग्री की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में कई दुकानों पर पहुंचने वाले पात्रों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों के गैर जिम्मेदार रवैये का खामियाजा कार्ड धारकों को भुगतना पड़ रहा है। डीएम सुनील कुमार वर्मा ने पिछले दिनों सख्त लहजे में पूर्ति विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए थे। इसके बावजूद ढर्रा बदला नहीं।