Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी डोज लगवाने के लिए फोन कर बुलाए जा रहे लाभार्थी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Dec 2021 11:03 PM (IST)

    जागरण संवाददाता औरैया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई जाने वालीं पहली और दूसरी डो

    Hero Image
    दूसरी डोज लगवाने के लिए फोन कर बुलाए जा रहे लाभार्थी

    जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई जाने वालीं पहली और दूसरी डोज के बीच दो गुने से अधिक का अंतर देखने को मिल रहा है। दूसरी डोज से दूरी बनाने वालों को विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके मोबाइल फोन पर सूचित किया जा रहा। इसके बाद भी लोगों की संख्या दूसरी डोज लगवाने के लिए केंद्रों पर नहीं देखने को मिल रही है। टीकाकरण का प्रतिशत को कमजोर हो रहा है। वहीं विभागीय अधिकारियों की मुश्किलें भी बढ़ती दिखाई देने लगी है। जिले में शनिवार की देर शाम तक कोरोना से टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या 11 लाख 59 हजार 519 लाभार्थियों ने टीकाकरण कराया है। जिसमें पहली डोज लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या सात लाख 72 हजार 533 है। जबकि दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या मात्र तीन लाख 86 हजार 986 तक ही जा पहुंची है। दूसरी डोज से वंचित लोगों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। इसको देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने नया फार्मूला अपनाया है। विभागीय अधिकारियों ने 10 कर्मचारियों की टीम बना दी है। यह टीम पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज लगवाना भूले लाभार्थियों को फोन कर उन्हें दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह प्रक्रिया लगभग 15 दिनों से संचालित हो रही है। इसके बाद भी दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है। दूसरी डोज न लगवाने वालों में 60 साल से अधिक आयु वाले ही नहीं बल्कि 18 से 45 वर्ष के युवा भी शामिल हैं। युवाओं की संख्या अधिक है। नोडल अधिकारी डा. डीएन यादव ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष 76.97 प्रतिशत लोगों ने पहली डोज व दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थियों का फीसद 38.56 है। रविवार को जिले में 160 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीकाकरण पर एक नजर 60 से अधिक आयु के लाभार्थी

    पहली डोज- 105926 दूसरी डोज- 59722 45 से 60 के बीच के लाभार्थी

    पहली डोज- 184818 दूसरी डोज- 107635 18 से 45 के बीच के लाभार्थी

    पहली डोज- 471724 दूसरी डोज- 210189