गुमशुदा युवक को स्वजन से मिलाया
औरैया तेलंगाना से आए गुमशुदा युवक को थाना फफूंद पुलिस ने स्वजन से मिलाया। ग्राम कन्हौ में यु

औरैया: तेलंगाना से आए गुमशुदा युवक को थाना फफूंद पुलिस ने स्वजन से मिलाया। ग्राम कन्हौ में युवक घूमता पाया गया था। पुलिस ने बताया कि पितला रवि पुत्र पितला शैलू निवासी कैनाल टीचर्स कालोनी आरमूर निजामाबाद तेलंगाना है। जो कि करीब 20 दिन पहले लापता हो गया था। वह भटकते हुए जिले में पहुंचा था।-जासं
----------
तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा
औरैया: थाना बेला के उप निरीक्षक नीरज त्रिपाठी ने सोनू पुत्र मुंशीलाल कंजर निवासी कीरतपुर कोतवाली बिधूना व राहुल पुत्र अमर सिंह कंजर निवासी कीरतपुर को गिरफ्तार किया। दोनों से करीब 10 लीटर कच्ची बरामद की। वहीं वांछित मोहिसिन पुत्र मुन्ना उर्फ धांसू निवासी दलेल नगर थाना अजीतमल को फफूंद पुलिस ने पकड़ा। आरोपितों को कोर्ट से जेल भेजा गया है। इसके अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत 10 लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई।-जासं कई बिंदुओं पर प्रदर्शन की रणनीति
औरैया: यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की बैठक रविवार को आयोजित की गई। इसमें मंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने की पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। सम्मेलन में रोडवेज और रोडवेज के कर्मचारियों के हितों को लेकर कई बिदुंओं पर प्रदर्शन की रणनीति तैयार की जाएगी। यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश दुबे ने कहा कि इटावा रोडवेज बस स्टेशन परिसर में मंडलीय सम्मेलन का आयोजन 21 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है। इसमें संविदा चालक, परिचालक और आउट सोर्सिंग कर्मचारी नियमित किए जाने, निजीकरण व्यवस्था को बंद किए जाने, नई बसों की संख्या बढ़ाने, परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित किए जाने आदि बिदुओं को लेकर होने वाले आंदोलन की रुपरेखा भी तैयार की जाएगी।-जासं
महिला सशक्तीकरण पर आयोजित की गई गोष्ठी औरैया: कांग्रेस कमेटी ने गेंदालाल दीक्षित चौराहे के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को गोष्ठी आयोजित की गई। महिला सशक्तीकरण पर विशेष जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी की घोषणाओं के बारे में भी जानकारी दी। जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे ने बताया कि वर्तमान सरकार में लोग परेशान हैं। कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को सशक्त बनाए जाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। एकता चौधरी, रेखा शंखवार, उत्तम चंद्र गुप्ता, प्रकाश कश्यप, अहसान मुहम्मद, शोभित त्रिपाठी आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।-जासं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।