Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोरी में सांप भरकर युवक पहुंच गया अस्पताल, डाक्टर हैरान, बोला-इसी ने डसा

    By Shashank Singh Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 04:47 PM (IST)

    औरेया में एक मजदूर को सांप ने डस लिया। उसे किसी तरह से डंडे के सहारे पकड़कर बोरी में भरकर अस्पताल पहुंच गया। यहां पर बोरी में सांप देकर डाक्टर हैरान रह गए। चिकित्सक ने मरीज का उपचार कर उसे घर भेज दिया। जबकि सांप की मौत हो चुकी थी।

    Hero Image
    गांव अमावता में सफाई कर रहे मजदूर को सांप ने डंसा।

    संवाद सहयोगी, जागरण, अजीतमल (औरेया)।  औरेया के गांव अमावता में हैरान करने वाला सामने आया। सफाई कर रहे एक युवक को सांप ने डस लिया। युवक ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और बोरी में भरकर अस्पताल ले आया। वहां डाक्टर देखकर हैरान रह गए और युवक का इलाज करके घर भेज दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला औरेया गांव अमावता का है। वहां सफाई कर रहे मजदूर को सांप ने काट लिया। उसने हिम्मत दिखाते हुए सांप को बोरी में भर लिया और सीएचसी ले आया। जहां चिकित्सक से कहा कि इसी ने काटा है। मजदूर का इलाज शुरू किया गया। 

    अमावता गांव निवासी 40 वर्षीय नरेश कुमार मजदूरी करता है। रविवार को सफाई कराने के लिए सफाई कर्मी होरीलाल मजदूरी पर नरेश को गांव खेतूपुर लेकर गए थे। गांव में एक नाली की सफाई करते समय नरेश को कूड़े में छिपे एक सांप ने पैर में डस लिया।

    नरेश ने डंडे के सहारे सांप को पकड़ लिया और पास ही पड़ी एक बोरी में बंद कर लिया। अन्य सफाई कर रहे लोग उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। डाक्टर ने सांप को देखकर उसका इलाज किया। कुछ देर आराम के बाद वह स्वास्थ्य होकर घर चला गया। सांप जब तक सीएचसी पहुंचा तब तक मर चुका था। चिकित्सक डा. मनीष पुरवार ने बताया कि सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं। अक्सर पानी और कूड़े आदि में मिलने वाला सांप था। बोरी में बंद कर लाया था। मरीज का इलाज देकर घर भेज दिया गया।

    जून में कुल 29 मामले आये थे सामने

    बरसात का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में सर्पदंश के मामले आने शुरु हो गए है। जून महीने में 29 मामले सामने आए है, लेकिन मौत किसी की नहीं हुई है। पिछले सप्ताह ही अयाना थाना के गांव जसवंतपुर निवासी राजवीर सिंह की बेटी आठ वर्षीय पल्लवी अपनी दादी कृष्ण कुमारी के साथ खेतों पर बकरियां चराने गई थी। बकरी चराने के दौरान बालिका के पैर में सर्प ने डस लिया। स्वजन उसे उपचार के लिए सीएचसी अयाना ले आए। यहां अधीक्षक डा. सुनील कुमार शर्मा ने उसका उपचार किया था।