सफाई करने को प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
संवाद सूत्र, दिबियापुर, औरैया: कस्वा के संजय नगर मोहल्ले के लोगों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहि
संवाद सूत्र, दिबियापुर, औरैया: कस्वा के संजय नगर मोहल्ले के लोगों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियो को प्रार्थना पत्र देकर उनके घरो मे भरे पानी को निकलवाए जाने की मांग की है। पानी भरे होने से उनके घरो में रखा अनाज सहित अन्य सामान खराव हो रहा। जबकि मच्छरों व गंदगी से बीमारियां फैलने का डर सता रहा है।
संजय नगर निवासी सोनम राजपूत, प्रदीप कुमार, धमेन्द्र ¨सह, प्रमोद कुमार , सन्तोष ,अरूण कुमार साहित तमाम लोगो ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर सफाई की मांग की है। उन्होंने भेजे पत्र में कहा है। मोहल्ले में तालाब की सफाई न होने के कारण गंदा पानी भरा रहता है। बीती 11 मई को नगर पंचायत प्रशासन को पत्र लिख समस्या से अवगत कराया गया था। इसके बाद नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही थी। लेकिन अब तक इसकी सफाई नहीं कराई गई है। उन्होंने पत्र में कहा है कि अगर सफाई जल्द नहीं कराई गई, तो बरसात में पानी घरों में घुसने लगेगा। इससे मोहल्ले में समस्या विकराल रूप ले लेगी। गंदगी होने के कारण लोगों को संक्रामित बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द सफाई कराने की मांग की है। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है। जानकारी कर सफाई कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।