Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान मित्र योजना बहाली की उम्मीद बढ़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Oct 2017 03:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, बिधूना (औरैया): मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अपर कृषि निदेशक प्रसार से किसान मित्र

    किसान मित्र योजना बहाली की उम्मीद बढ़ी

    संवाद सहयोगी, बिधूना (औरैया): मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अपर कृषि निदेशक प्रसार से किसान मित्र योजना के संबंध में आख्या मांगी गई है। इसके बाद किसान मित्रों को इसके बाद किसान मित्रों में इस योजना की बहाली की उम्मीद बढ़ गई है। किसान मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुशील दुबे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को मुख्यमंत्री ने अतिशीघ्र इस योजना की बहाली का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान मित्र संघ की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ने किसान मित्रों को शासन स्तर की कार्रवाई से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल साहब ¨सह ने मुख्यमंत्री से भेंट कर किसान मित्र योजना की बहाली की मांग की है। मुख्यमंत्री ने इस योजना को जल्द से जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अपर कृषि निदेशक प्रसार से योजना की बहाली के संबंध में आख्या मांगी गई है। उन्होंने अपनी आख्या में स्पष्ट रूप से कहा है कि यह शासन का नीतिगण निर्णय है, विभाग को इसमें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक निदेशक द्वारा इसे अनुपयोगी बता कर योजना की बहाली का विरोध किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के बदले रवैये से अब इसकी बहाली की उम्मीद बढ़ गई है। राज नारायण, अभय, चेतन कुमार, जय करन, राकेश दुबे, नारायण अवस्थी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।