Agriculture News; समृद्ध होंगे किसान, मिलेगा 40 प्रतिशत अनुदान, सीधे खाते में जाएगी धनराशि
Agriculture News सरकारी योजनाओं से किसान समृद्ध हो रहा है। अब ड्रैगन फ्रूट व स्ट्राबेरी की खेती से और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से नवीन बाग रोपण पर 40 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है। डीबीटी के माध्यम से सीधे खातों में धनराशि जाएगी।

जागरण संवाददाता, औरैया। अब किसान और ज्यादा समृद्ध होगा। किसान ड्रैगन फ्रूट व स्ट्राबेरी की खेती कर मुनाफा कमाएंगे। शासन की ओर से इसकी व सब्जी व फलों की खेती का लक्ष्य आ गया है। किसानों को अनुदान भी दिया जाएगा। तीन हेक्टेयर में स्ट्रॉबेरी और 3 हेक्टेयर में ड्रैगन फ्रूट की खेती होगी। किसानों के आवेदन प्राप्त होने पर लक्ष्य की और अधिक मांग शासन से की जाएगी।
उद्यान विभाग फलों की खेती के साथ सब्जी की खेती भी कराएगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना लागू हो गई है। इसमें खरीफ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद को लक्ष्य प्राप्त हो गया है। नवीन उद्यान रोपण के तहत छह हेक्टेयर में पपीता, चार हेक्टेयर क्षेत्रफल में किन्नों व मौसम्मी, दो हेक्टेयर में ड्रैगन फ्रूट के साथ-साथ 100 हेक्टेयर में शंकर सब्जी फूल गोभी, टमाटर, शिमला मिर्च, लाकी, तौराई की खेती होगी।
किसानों को करीब 24 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर सब्जी की खेती पर अनुदान दिया जाएगा। 13 हेक्टेयर फलों की खेती भी होगी। पपीता की खेती पर 30 हजार, किन्नों की बागवानी पर 50 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा। स्ट्राबेरी पर प्रति हेक्टेयर 60 हजार व ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 1,60,000 रुपये अनुदान मिलेगा। डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में धनराशि भेजी जाएगी।
86 किसानों ने कराया पंजीयन
अभी तक स्ट्राबेरी की खेती के इच्छुक तीन, ड्रैगन फ्रूट के लिए एक, किन्नों की खेती के लिए पांच, पपीता के लिए आठ, सब्जी करने के इच्छुक 55 किसानों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उनका पंजीयन भी हो गया है। प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर लाभ दिया जाएगा।
सरकार की योजना से किसान समृद्ध हो रहे हैं। आवेदन की संख्या बढ़ने पर शासन से लक्ष्य बढ़ाए जाने की मांग करेंगे।
-सुनील कुमार तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।