Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुहीखा पुल की सड़क क्षतिग्रस्त, खतरनाक हुआ सफर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Aug 2021 11:48 PM (IST)

    संवादसूत्र अयाना यमुना नदी पर बने जुहीखा पुल का सड़क मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह ...और पढ़ें

    Hero Image
    जुहीखा पुल की सड़क क्षतिग्रस्त, खतरनाक हुआ सफर

    संवादसूत्र, अयाना: यमुना नदी पर बने जुहीखा पुल का सड़क मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पुल औरैया समेत इटावा व जालौन जिला को जोड़ता है। ऐसे में इस पर वाहनों का दबाव ज्यादा है। बावजूद पुल की खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त करने का कार्य नहीं कराया जा रहा है। जबकि कई बार सिचाई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कस्बे के लोग शिकायत कर चुके

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैं। इसके बाद भी हालात जस के तस हैं।

    अयाना क्षेत्र में गांव जुहीखा पर बना जुहीखा पुल करीब 15 वर्ष पुराना है। इस अति महत्वपूर्ण पुल से औरैया, इटावा और जालौन जाने वाले वाहन निकलते हैं। इसके अलावा यह पुल मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड को जोड़ता है। करीब दो साल से पुल की हालत खस्ता है। कई जगह गड्ढे हो गए हैं। बावजूद इसके सड़क को दुरुस्त करने की कवायद नहीं की जा रही है। लोक निर्माण विभाग से कई बार इस बाबत स्थानीय लोगों ने शिकायत की। उच्चाधिकारियों ने समस्या को दूर करने का सिर्फ कोरा आश्वासन दिया है। खोदी गई सड़क पर डाली मिट्टी, कई दुकानों में घुसा पानी

    जागरण संवाददाता, औरैया: अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए एक निजी कंपनी द्वारा ब्रह्मनगर मोहल्ला में इंटरलाकिग उखाड़ सड़क खोदी गई थी। करीब 15 दिन पहले कराया गया यह कार्य अब नासूर बन रहा है। कारण, पाइप लाइन बिछाने की अधूरी कवायद करने के बाद गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया है। जिस कारण बारिश का भरा पानी आसपास की दुकानों में धीरे-धीरे भर रहा है। कुछ दुकानदारों ने इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद व प्रशासन से की है।

    कानपुर-औरैया सड़क मार्ग किनारे बसे ब्रह्मनगर मोहल्ला के मुख्य मार्ग पर इंटरलाकिग है। एक निजी कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए इंटरलाकिग को उखाड़ दिया गया था। इसके बाद करीब सात से आठ फीट गहरी खोदाई की गई। बारिश के चलते पाइप लाइन बिछाने का कार्य अधूरा रह गया लेकिन जो गड्ढे किए गए थे, उसमें बारिश का पानी भर गया। जिसे न निकालते हुए गड्ढों को भरने के लिए मिट्टी डाल दी गई। ऐसे में गड्ढों में भरा पानी अंडरग्राउंड धीरे-धीरे आसपास के घर व दुकानों के लिए नुकसान का कारण बन रहा है। लोगों ने नगर पालिका व जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की है। पालिका परिषद के अधिकारियों का कहना है कि कार्य करा रहे ठेकेदार की जानकारी करते हुए कराए गए कार्याें की जांच की जाएगी।