Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100kmph की स्पीड से भाग रही कार का भयंकर एक्सीडेंट, 200 मीटर दूर खेत में मिला पहिया, मंजर देख दंग रह गए लोग

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 08:48 AM (IST)

    एक कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ रही थी, तभी उसका भयंकर एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद गाड़ी का एक पहिया 200 मीटर दूर खेत में मिला। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मंजर देखकर हैरानी जताई। तेज रफ़्तार हादसे का कारण बनी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, औरैया। हब टूटने के बाद निकले पिछले एक पहिये की वजह से तेज रफ्तार कार इटावा-कानपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। करीब 40 मीटर तक कार घिसटती चली गई। खिड़की के शीशे टूट जाने और सीट बेल्ट न लगी होने के कारण कार चालक हाईवे पर जा गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में मोहारी गांव के सामने इटावा-कानपुर हाईवे के ओवरब्रिज की ढलान पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति 100 किमी प्रति घंटे से अधिक थी। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि कार चालक इटावा निवासी है। वह रसूलपुर कलां अटसू अपनी ससुराल पत्नी को लेने आ रहा था।

    राम नगर नई बस्ती इटावा निवासी करीब 37 वर्षीय विनीत कुमार, बुधवार दोपहर करीब एक बजे घर से ससुराल पत्नी प्रीति को लेने के लिए निकला था। वैगन आर से वह तेज गति से राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के इटावा-कानपुर हाईवे से निकल रहा था।

    मोहारी गांव के सामने ओवरब्रिज की ढलान पर ड्राइवर के बगल की पिछली सीट का पहिया हब टूटने से निकल गया। पहिया हाईवे से टकराते हुए करीब 200 मीटर की दूरी पर सर्विस रोड के किनारे खेत में चला गया।

    कार पलटने से क्षतिग्रस्त हुए शीशों से निकल विनीत हाईवे की सड़क पर आ गिरा। सिर में गहरी चोट से उसकी मौत हो गई। हालांकि, हादसा देखकर लगता है कि चालक के कार से बाहर आकर हाईवे से गिरने के बाद किसी वाहन ने उसे कुचल दिया।

    कोतवाली पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है। आधार कार्ड से चालक की पहचान हुई। उसके स्वजन से संपर्क किया गया। हाईवे पर लगे सीसी कैमरे से इसकी पुष्टि हो सकेगी। उधर, हादसा पता लगने पर पत्नी अपने स्वजन के साथ पहुंची। उसका हाल बेहाल था।

    पुलिस ने शव को हाईवे से हटाया। मौत की पुष्टि सीएचसी अजीतमल के चिकित्सक ने की। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। विनीत आटोमोबाइल और रेडिमेड यूनिफार्म का कार्य करता था।

    तीन दिन पहले पत्नी आई थी मायके

    विनीत नोएडा में रहकर आटोमोबाइल और रेडिमेड यूनिफार्म आदि सप्लाई का कार्य करता था। अक्सर कार द्वारा उसका दूर-दूर क्षेत्रों में जाना होता था। पत्नी प्रीति अपने बच्चों साक्षी और दिव्यांश के साथ तीन दिन पहले ही नोएडा से इटावा होते हुए मायके रसूलपुर कलां घूमने आई थी। स्वजन ने बताया कि विनीत नोएडा से उसको लेने के लिए आ रहा था। कुछ देर पहले उसकी बात पत्नी से हुई थी।