UP Police Encounter: यूपी के इस जिले में हुआ एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी गोतस्कर गोली लगने से घायल
औरैया में पुलिस और एसओजी टीम ने गो तस्कर धर्मेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने घटना में इस्तेमाल कंटेनर के दस्तावेज और रुपये गांव डरियापुर के पास छिपा रखे हैं। पुलिस उसे निशानदेही के लिए ले गई जहाँ धर्मेन्द्र ने झाड़ियों में छिपे तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।

जागरण संवाददाता, औरैया। बिधूना पुलिस और एसओजी टीम सोमवार रात दो बजे गांव डरियापुर के पास गिरफ्तार गो तस्कर को घटना में प्रयोग करने वाले कंटेनर के दस्तावेज और रुपये की निशानदेही के लिए ले गई थी। इस दौरान गांव डरियापुर के पास आरोपित ने पुलिस के ऊपर पहले से झाड़ियों में छिपे रखे तमंचे से फायर झोंक दिया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में 50 हजार का इनामी धर्मेन्द्र यादव पुत्र सुरेश चन्द्र यादव निवासी ग्राम सामपुर के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी बिधूना में भर्ती करवाया। आरोपित छह सितंबर को कंटेनर में मिले गोवंशीय मामले में वांछित चल रहा था और पुलिस तलाश में जुटी थी।
एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि आरोपित को फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से गिरफ्तार कर लाया गया था।
पूछताछ में बताया कि कंटेनर के कागज और घटना से संबंधित कुछ रुपये गांव डरियापुर के पास रखे हुए है। जिस पर पुलिस निशानदेही के लिए ले गई थी। वहां पर उसने दस्तावेज और रुपये पुलिस को झाड़ी में छिपाकर रखा बैग दिया।
आरोपित ने बताया कि उसे बाथरुम जाना है। जिस पर पुलिस ने उसे बाथरुम जाने के लिए कहा। तो वह दूर झाड़ियों में छिपे तमंचा निकालकर फायरिंग कर शुरू कर दी और भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान आरोपित के दायें पैर में गोली लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।