Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरूषि हत्याकांड मामले में डेढ़ माह, पांच टीमें, नतीजा सिफर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2021 11:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता औरैया कोतवाली क्षेत्र के सदर कोतवाली के ग्राम क्योंटरा निवासी छह वर्षीय ि

    Hero Image
    आरूषि हत्याकांड मामले में डेढ़ माह, पांच टीमें, नतीजा सिफर

    जागरण संवाददाता, औरैया : कोतवाली क्षेत्र के सदर कोतवाली के ग्राम क्योंटरा निवासी छह वर्षीय किशोरी की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में पुलिस का सूचना तंत्र फेल होता नजर आ रहा है। घटना के एक माह बाद भी आरोपितों का कोई पता नहीं चल सका है। पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ कोई कड़ी नहीं लगी। जिस कारण पुलिस हवा में तीर चलाने का काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम क्योंटरा निवासी छह वर्षीय आरूषि का 14 नवंबर को अपहरण कर लिया गया था। स्वजन ने काफी तलाश की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। जिस पर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। एक सप्ताह बाद कानपुर देहात के शिवरा गांव में किशोरी का शव पानी भरे गड्ढे मे पड़ा मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए साक्ष्य जुटाए थे। गांव में तनाव को देखते हुए चार-पांच दिन तक पुलिस फोर्स भी तैनात रही थी। इसके अलावा एएसपी कमलेश दीक्षित, सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ ने बीहड़ भी खंगाला था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की, बावजूद इसके नतीजा अभी तक सिफर है। अभी भी पुलिस सर्विलांस एवं फारेंसिक रिपोर्ट के जरिए आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। आरोपितों तक पहुंचने में पुलिस का सूचना तंत्र फेल होता नजर आ रहा है। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।