UP News: औरैया में ब्रेड बेकरी में शार्ट सर्किट से लगी आग, दो लाख का नुकसान
दिबियापुर में एक बेकरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ। पड़ोसियों ने धुआं देखकर तुरंत पुलिस और बेकरी मालिक को सूचित किया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया और गैस सिलेंडर व मशीनें सुरक्षित रहीं। दमकल विभाग की आवश्यकता नहीं पड़ी।

जागरण संवाददाता, औरैया। दिबियापुर थाने के पास एक बेकरी में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। बेकरी से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और बेकरी संचालक को सूचना दी। समय रहते सूचना मिलने से बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान आग से करीब दो लाख रुपये का सामान जल गया।
बेकरी संचालक सोनू राठौर ने बताया कि रोज की तरह वह बेकरी बंद कर अपने घर चला गया।। देर रात करीब 9:30 बजे मुहल्ले के लोगों उन्हें बेकरी से धुआं निकलने की सूचना दी। उसने जाकर देखा तो शार्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसमें बेकरी का काफी सामान जल गया।
आसपास के लोगों की मदद से करीब आधा घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। समय पर पहुंचने से गैस सिलिंडर और मशीनों को बचा लिया गया। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व पुलिस मौके पर पहुंची।
कस्बा इंचार्ज मोहम्मद नईम अहमद ने बताया कि आग लगने की सूचना पर बिजली सप्लाई कटवा दी गई थी। पड़ोस के दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। लेकिन आग बुझ जाने के बाद उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।