Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राली में खाद ले जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित, कालाबाजारी की आशंका, कृषि विभाग ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:45 PM (IST)

    अयाना में खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। एक वायरल वीडियो में एक किसान 1500 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद खरीदने की बात कह रहा है क्योंकि खाद की किल्लत है। कृषि विभाग ने मामले की जांच करने और विक्रेता से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है। कालाबाजारी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    ट्राली में खाद ले जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित, कालाबाजारी की आशंका

    जागरण संवाददाता, औरैया। अयाना गांव स्थित एक प्राइवेट दुकान पर मंगलवार रात को ट्रैक्टर-ट्राली में खाद लादी जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। ट्राली में करीब 40 बोरियां लदी थीं।

    वहीं खाद खरीदने वाला युवक ने स्वयं को किसान को बताते हुए 1500 प्रति बोरी के हिसाब से खाद लेने की बात कहता दिख रहा है। दैनिक जागरण प्रचलित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    अयाना कस्बा में पुराना थाना के सामने खुशी इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित खाद बीज की दुकान का वीडियो बुधवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। प्रचलित वीडियो में रात के अंधेरे में कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली में खाद की बोरियां लादते नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बोरी लादने वाला एक युवक स्वयं को जसवंत निवासी सड़रापुर बताया है। वह कहता है कि खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। इसके चलते वह व गांव के अन्य किसान मिलकर महंगे दाम पर खाद खरीद रहे हैं।

    विक्रेता ने उन्हें 1500 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से एनपीके खाद दी है। मामले में जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।

    जांच करवाने के साथ संबंघित विक्रेता को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। यदि खाद की कालाबाजारी की जा रही थी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।