Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फंदे से लटका मिला बसपा के पूर्व विधायक के बेटे का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:16 PM (IST)

    औरैया के बाबरपुर में बसपा के पूर्व विधायक मुहर सिंह अम्बाडी के 45 वर्षीय बेटे भीम रतन अम्बाडी का शव उनके घर में पंखे से लटका मिला। वह पिछले 15 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। पुलिस को आत्महत्या की तहरीर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    Hero Image
    बसपा के पूर्व विधायक के बेटे का शव फंदे से लटका मिला। जागरण

    संवाद सूत्र, औरैया । बाबरपुर कस्बे के नवीन नगर में सोमवार को बसपा के पूर्व विधायक मुहर सिंह अम्बाडी के 45 वर्षीय बेटे का शव पंखे के सहारे दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। वह 15 साल से मानसिक बीमार थे, उनका इलाज चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहर सिंह अम्बाडी वर्ष 1996 में बसपा से अजीतमल विधानसभा क्षेत्र (वर्तमान में सदर विधानसभा) से विधायक चुने गए थे। सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे उनके छोटे बेटे बुद्ध रतन परिवार के साथ पहली मंजिल पर थे। इसी दौरान उनके बड़े बेटे 45 वर्षीय भीम रतन अम्बाडी ने भूतल पर बने कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टे से फंदा लगा लिया।

    खाने को बलाने आए तो देखा मंजर

    पत्नी संध्या, पुत्री ईशा और पुत्र आकाश खाना खाने के लिए बुलाने आए तो भीम को फंदे से लटका देख उनकी चीख निकल गई। स्वजन ने किसी तरह उन्हें फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना देकर सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पूर्व विधायक ने बताया कि बेटा करीब 15 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था।

    उसका इलाज चल रहा था। उन्हें लेकर कानपुर जाना था, लेकिन वह इटावा में इलाज कराने की जिद कर रहा था। नाराज होकर बोल रहा था कि वह जान दे देंगे। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मुहर सिंह अम्बाडी की ओर से आत्महत्या की तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।