चुनाव पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी रहे अलर्ट
जागरण संवाददाता औरैया दिन चढ़ने के साथ गांव की सरकार चुनने का उत्साह मतदाताओं में बढ

जागरण संवाददाता, औरैया: दिन चढ़ने के साथ गांव की सरकार चुनने का उत्साह मतदाताओं में बढ़ता नजर आया। जिला व पुलिस प्रशासन की सख्ती निर्वाचन आयोग और कोविड गाइडलाइन के तहत रही। चुनाव पर्यवेक्षक सहित जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी पूरे मतदान के दौरान भ्रमण पर रहीं। एक से दूसरे मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों का उन्होंने निरीक्षण किया। जमुहां गांव के साथ दिबियापुर में क्योटरा सहित सभी ब्लाकों में चल रही वोटिग को उन्होंने जांचा।
मतदान के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के औचक निरीक्षण से मतदाताओं ने खुद को सुरक्षित महसूस किया। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे चुनाव पर्यवेक्षक हिमांशु गौतम के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने विकासखंड भाग्यनगर के प्राथमिक विद्यालय जुमहां, औरैया में प्राथमिक विद्यालय तुर्कीपुर का औचक निरीक्षण किया। एसपी अपर्णा गौतम ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र जांचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष के साथ निरीक्षक को अलर्ट मोड पर रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को संपन्न कराए जाने के लिए पूरी सतर्कता बरती गई। उन्होंने बताया कि कई केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जहां सब ठीक मिला। कोविड प्रोटोकॉल का पालन हर केंद्र पर कराया गया। जहां कहीं शिकायत मिली तो उसे दूर किया गया।
---------
गांव में भ्रमण करती रही पुलिस:
मतदान के दौरान पुलिस गांव-गांव अलर्ट नजर आई। क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में चार टीमों ने भाग्यनगर, दिबियापुर सहित सभी ब्लाकों पर नजर रखते हुए फोर्स के साथ गश्त की। मतदान देने पहुंचे रहे मतदाताओं को कोविड प्रोटोकॉल के तहत जागरूक भी किया। मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों के बाहर मतदाताओं के अलावा बाहरी भीड़ जुटने नहीं दी। सुरेंद्र नाथ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहीं-कहीं सख्ती की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।