शिक्षक की सेवा पुस्तिका न मिलने से चयन वेतनमान से वंचित
संवाद सहयोगी अजीतमल विक

संवाद सहयोगी, अजीतमल: विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय शाहपुर लालपुर में तैनात शिक्षक के 10 वर्ष सेवा काल पूर्ण होने पर चयन वेतनमान नहीं लगा है। विभाग की लापरवाही के चलते सेवा पुस्तिका का कोई अता पता नहीं है। इसके लिए शिक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र भी दे चुका है।
कंपोजिट विद्यालय लालपुर शाहपुर में तैनात शिक्षक अंकुल मिश्रा ने जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके सेवा काल के 10 वर्ष पूरे होने पर चयन वेतनमान लगना था। लेकिन सेवा पुस्तिका सहार ब्लॉक से अभी तक अजीतमल बीआरसी पर प्राप्त नहीं हुई है। जिसके चलते चयन वेतनमान नहीं लग पा रहा है। इससे पूर्व भी उसके द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव व खंड शिक्षा अधिकारी अजीतमल को लिखित रूप से सेवा पुस्तिका के लिए शिकायती पत्र दे चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सोनकर ने बताया कि अभी तक सहार ब्लाक से सेवा पुस्तिका प्राप्त नहीं हुई है। प्राप्त होते ही चयन वेतनमान लगा दिया जाएगा।
---
बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, छात्रों को पीटा
संस, अजीतमल: जनता महाविद्यालय अजीतमल में चल रही परीक्षा के दौरान विद्यालय परिसर में परीक्षार्थियों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की दोपहर अजीतमल कोतवाली पहुंचकर छात्रों की भीड़ ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया।
जनता कालेज बकेवर जनपद इटावा के कृषि संकाय के छात्र जनता महाविद्यालय अजीतमल में आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को सीतापुर जनपद के रहने वाले छात्र जब परीक्षा देने पहुंचे तो पार्किंग पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से बाइक खड़ी करने को लेकर बहस हो गई। इसी के चलते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने परीक्षा समाप्ति के बाद छात्रों के बाहर निकलने पर अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर सीतापुर जनपद के रहने वाले छात्र शिव प्रकाश, अतुल, मुकेश, अनूप आदि की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रों ने मारपीट के भय से सुरक्षा के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि चार व छह सितंबर को होने वाली परीक्षा में उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।