Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12-डी फार्म के जरिये वृद्धजन व दिव्यांग मतदाताओ की ली सहमति

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jan 2022 05:47 PM (IST)

    जासं औरैया उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर तैयारी में जुटे प्रशासन ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    12-डी फार्म के जरिये वृद्धजन व दिव्यांग मतदाताओ की ली सहमति

    जासं, औरैया: उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर तैयारी में जुटे प्रशासन ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को फालो करते हुए सारी ताकत लगानी शुरू कर दी है। दिव्यांगजन व वृद्ध वोटर से 12-डी फार्म भरवाया जाएगा। इसमें उनकी मतदान से जुड़ी सहमति ली जाएगी। वह मतदान केंद्र पर वोट करना चाहते हैं या फिर उन्हें घर बैठे ही अपने अधिकार को जताना है। सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मातहतों को निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान का कहना है कि 10 लाख से ज्यादा वोटर इस विधान सभा चुनाव में मतदान करेंगे। दिबियापुर, बिधूना और औरैया सदर सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है। 1200 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर तैयारियां शुरू करा दी गई है। जहां जो खामियां हैं उसे दूर कराया जा रहा। इसके अलावा दिव्यांग व वृद्धजन वोटर को घर बैठे वोट करने की सुविधा निर्वाचन आयोग ने इस बार दी है। इसके लिए 12-डी फार्म भरवाए जाने हैं।

    ---------

    निर्वाचन-2022 को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित

    जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्गत किया जा चुका है। जिले स्तर पर कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या-18 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर-05683-249533 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव को बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 7905320689 है। जिस पर निर्वाचन से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।