Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता महाविद्यालय में कालेज इकाई का हुआ गठन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 11:38 PM (IST)

    संवाद सहयोगी अजीतमल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरैया की जनता महाविद्यालय अजीतमल में कालेज इकाई का गठन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद जिला संगठन मंत्री ने छात्रों को विद्यार्थी परिषद के स्थापना काल से लेकर अब तक के हुए कार्य के बारे में जानकारी दी।

    Hero Image
    जनता महाविद्यालय में कालेज इकाई का हुआ गठन

    संवाद सहयोगी, अजीतमल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरैया की जनता महाविद्यालय अजीतमल में कालेज इकाई का गठन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद जिला संगठन मंत्री ने छात्रों को विद्यार्थी परिषद के स्थापना काल से लेकर अब तक के हुए कार्य के बारे में जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला संयोजक सोमू सविता ने परिषद की कार्य पद्धति के बारे में समझाते हुए उन्हें अनुसरण करने की सीख दी। चुनाव अधिकारी जनता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में कॉलेज इकाई का गठन किया गया। कालेज इकाई में अध्यक्ष अमन, महामंत्री मानवेंद्र पटेल, भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शोभित सचान, देवेंद्र सिंह यादव, विमल शर्मा, आदर्श राजपूत, एग्री विजन प्रमुख कौशल राजपूत व एग्री बिजन सह प्रमुख अंकित राजपूत को चुना गया। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया प्रमुख सत्येंद्र कुमार, इंटरनेट मीडिया सह प्रमुख विपिन मिश्रा, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख अनुरोध यादव को चुना गया। इसके अलावा हॉर्टीकल्चर प्रमुख रमाकांत शर्मा, पशुपालन विभाग प्रमुख अंकित यादव, शस्य विज्ञान प्रमुख दीपांशु कुशवाहा, कीट विज्ञान विभाग प्रमुख शैलेंद्र सिंह राठौर, मृदा विज्ञान विभाग प्रमुख विक्रेंद्र त्रिवेदी को बनाया गया। गेहूं खरीद के लिए जनपद में बने 28 केंद्र

    जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद में एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार जनपद की तीनों तहसीलों में 28 क्रय केंद्रों का निर्धारण हो गया है। पिछले वर्ष 78 केंद्रों पर खरीद हुई थी। क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। धान खरीदकर किसानों का रुपया अब तक न दे पाने के कारण नेफेड को शामिल नहीं किया जा रहा है।

    एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद के लिए 28 क्रय केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। औरैया तहसील में औरैया मंडी समिति में क्रय विक्रय समिति लिमिटेड औरैया, पीसीएफ मिहौली, साधन सहकारी समिति जैतापुर एवं दिबियापुर मंडी के साधन सहकारी समिति केशमपुर, ककोर, नियामतपुर बिहारी व खानपुर फफूंद निर्धारित किए गए हैं। अजीतमल तहसील में साधन सहकारी समिति भीखपुर को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार बिधूना तहसील 11 क्रय केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। जिला विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने सभी क्रय केंद्रों प्रभारियों को अभी से ही सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद किए जाने के निर्देश दिए हैं। क्रेंद्रों पर एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू करा दी जाएगी। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।