Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय जल आयोग की टीम ने किया पचनद बांध योजना का सर्वे

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Oct 2021 11:27 PM (IST)

    संवादसूत्र दिबियापुर पचनद पर बांध बनाने की कवायद जल्दी शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। कें

    Hero Image
    केंद्रीय जल आयोग की टीम ने किया पचनद बांध योजना का सर्वे

    संवादसूत्र, दिबियापुर : पचनद पर बांध बनाने की कवायद जल्दी शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। केंद्रीय जल आयोग की टीम ने परियोजना का सर्वे कर डीपीआर बनाने के प्रस्ताव को लगभग मंजूरी दे दी है। साथ ही अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है। काफी समय से पचनद पर बांध बनाने की मांग चल रही है। अब लोगों का सपना साकार होता नजर आ रहा है। पचनद पर पांच नदियों का संगम है। जिसके चलते औरैया, जालौन और कानपुर देहात के लोग यहां बांध बनाने की मांग करते चले आ रहे हैं। अब लोगों का सपना साकार होने को है। गुरुवार को केंद्रीय जल आयोग की टीम में शामिल अधीक्षण अभियंता रामजीत वर्मा, अधिशाषी अभियंता अभिजीत, सहायक अभियंता विजय पंत, सिचाई विभाग इटावा के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार, सिचाई विभाग दिबियापुर के अधिशाषी अभियंता प्रदीप पटेल सहित विभागीय अन्य अभियंताओं ने पचनद पहुंच कर बांध बनाने की परियोजना का सर्वे किया। साथ ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर डीपीआर बनाए जाने का प्रस्ताव भी तैयार किया है। टीम ने सर्वे रिपोर्ट को केंद्र को भेज दिया है। पचनद बांध को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के रूप में देखा जा रहा है। इस बांध के बन जाने से औरैया की 10573 कानपुर देहात की 39518 जालौन की 14770असिचित भूमि की सिचाई की जा सकेगी। पेयजल संकट का समाधान भी होगा। इस परियोजना के शुरू होने से हजारों एकड़ भूमि में सिचाई का संकट समाप्त हो जाएगा। साथ ही यह क्षेत्र पर्यटन के रूप में विकसित होगा जिससे रोजगार के अवसर बढ़ने की पूरी संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें