UP News: ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी कर फंसा युवक, पुलिस ने रातों-रात दबोचा, जेल भेजा गया
औरैया में ब्राह्मण समाज के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी विकास यादव उर्फ बउआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्वोंटरा के प्रधान पति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, औरैया। ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। क्वोंटरा प्रधान पति की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
इटावा थाना बकेवर के गांव दांदरपुर में कथावाचक की चोटी काटने के मामले में गगन यादव के आवाहन पर एक वर्ग विशेष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उपद्रव किया। वहीं जनपद में कई लोगों द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई।
29 जून की रात गश्त के दौरान इंडियन आयल चौकी प्रभारी गणेश गुप्ता को क्योंटरा प्रधान पति अखिलेश पांडेय सहित गांव के लोगों ने बताया कि गांव किशुनपुर मडेया निवासी विकास यादव उर्फ बउआ ने फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की गई है।
जिसके बाद लोग उसकी पोस्ट को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। साथ ही कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले की चौकी प्रभारी ने जांच की। जो सही पाई गई। कोतवाली पुलिस ने चाैकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रात में ही दबिश देकर आरोपित को गांव के से गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।