Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट गिराने पर दो पक्ष भिड़े, पथराव और कोतवाली घेरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Dec 2021 11:00 PM (IST)

    पुलिस बल तैनात -पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने समझौते पर दिया जोर चार हिरासत में -चपटा

    Hero Image
    गेट गिराने पर दो पक्ष भिड़े, पथराव और कोतवाली घेरी

    पुलिस बल तैनात

    -पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने समझौते पर दिया जोर, चार हिरासत में

    -चपटा गांव में घटना, बवाल बढ़ता देख पीएसी, कई थानों का फोर्स पहुंचा

    ------------------

    संस, अजीतमल (औरैया): घर पर लगा गेट गिराए जाने को लेकर रविवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। नोकझोंक के बीच मारपीट और पथराव हुआ। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ। बवाल बढ़ता देख कोतवाली पुलिस संग पहुंचे एसडीएम ने सभी को शांत कराया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, भाजपाइयों ने घटना की निंदा करते हुए कोतवाली का घेराव किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चपटा गांव निवासी अशोक अवस्थी के मकान के पीछे ग्रामसभा की जमीन है। उसके बाद कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान और मकान के बीच जमीन को लेकर बीते कई वर्षो से आफताब खान और कुछ लोगों से उनका विवाद है। शनिवार को मकान के पीछे की ओर अपनी जगह में अशोक ने लोहे का गेट लगा दिया गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने गेट रखा देखा तो कब्रिस्तान की जमीन बताते हुए पूर्वाह्न करीब 11 बजे गेट गिरा दिया। इस पर माहौल तनावपूर्ण बन गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव शुरू हो गया। बवाल बढ़ने पर एसडीएम अखिलेश कुमार व कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार सिंह पहुंचे। पीड़ित अशोक ने बताया कि जबरन कब्रिस्तान की जमीन बताकर मामले को तूल दिया गया। एसडीएम ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है। पहले पक्ष से राशिद खान पुत्र रईस खान, अनस पुत्र जमीर हुसैन और अमर, दूसरे पक्ष से अशोक व उनके पुत्र शिवम अवस्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, भाजपा नेता श्रीकांत पाठक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर, ब्राह्माण महासभा नेता नीरज दुबे, पूर्व चेयरमैन मदनलाल पोरवाल, अवनीश त्रिपाठी, महेश पांडेय आदि सौ से अधिक भाजपाइयों ने कोतवाली का घेराव कर निष्पक्ष जांच की मांग की। भाजपाइयों की नाराजगी पर सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंची। सीओ सदर सुरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अभिनव ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। एएसपी शिष्य पाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर बहस हुई थी। पथराव की बात बेबुनियाद है। अशोक की तहरीर पर जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष ने भी गेट लगाने पर आपत्ति दर्ज कराई है।