गेट गिराने पर दो समुदायों में मारपीट
संस अजीतमल (औरैया) कोतवाली क्षेत्र के चपटा गांव में रविवार पूर्वाह्न एक घर पर गेट लगाए जा

संस, अजीतमल (औरैया): कोतवाली क्षेत्र के चपटा गांव में रविवार पूर्वाह्न एक घर पर गेट लगाए जाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गए। उनके बीच शुरू हुई बहस मारपीट में तब्दील हो गई। बवाल बढ़ता देख कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे एसडीएम ने किसी तरह मामले को शांत कराया। तनाव देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई। एक पक्ष से ईंट भी चलाई गई। गनीमत रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ। गांव में तनाव व बवाल बढ़ने की आशंका पर पीएसी समेत कई थानों से फोर्स पहुंचा। वहीं इस घटना की निदा करते हुए भाजपाइयों ने कोतवाली घेरी। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझौते पर जोर दिया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चपटा गांव निवासी अशोक अवस्थी पुत्र रामस्वरूप के मकान के पीछे की ओर ग्राम सभा की जमीन है। उसके बाद कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान और मकान के बीच जमीन को लेकर बीते कई वर्षों से आफताब खान के अलावा कुछ लोगों का अशोक से विवाद है। शनिवार को मकान के पीछे की ओर अपनी जगह में अशोक द्वारा लोहे का गेट लगा दिया गया। रविवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने गेट रखा देखा। कब्रिस्तान की जमीन बताते हुए पूर्वाह्न गेट गिरा दिया। इस पर पहला पक्ष भड़क गया। उनके बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। इसके बाद विरोध करने वाले पक्ष की ओर से ईंट चलाई जाने लगी। मचे बवाल की सूचना पर एसडीएम अखिलेश कुमार व कोतवाली से निरीक्षक नवीन कुमार सिंह पहुंचे। पीड़ित अशोक अवस्थी का कहना है कि जबरन कब्रिस्तान की जमीन बताकर बिना कारण के तूल दिया गया है। अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच का विवाद पुराना है। पहले पक्ष से राशिद खान पुत्र रईस खान, अनस पुत्र जमीर हुसैन और अमर वहीं दूसरे पक्ष से अशोक व उनका पुत्र शिवम अवस्थी से पूरे मामले की जानकारी की गई। चारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उधर, मचे बवाल व प्रकरण की निदा करते हुए जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, भाजपा नेता श्रीकांत पाठक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर, ब्राह्मण महासभा नेता नीरज दुबे, पूर्व चेयरमैन मदनलाल पोरवाल, अवनीश त्रिपाठी, महेश पांडेय के साथ एक सैकड़ा से ज्यादा
भाजपाई कोतवाली पहुंचे। उन्होंने घेराव करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। उधर, भाजपाइयों के घेराव की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। सीओ सदर सुरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अभिनव ने किसी तरह से नाराजगी शांत कराई।
----------
प्रकरण विवादित है। दोनों पक्ष के बीच जमीन को लेकर बहस हुई थी। अशोक अवस्थी की ओर से मिली तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष ने भी जमीन पर लगाए गए गेट पर आपत्ति दर्ज कराई है। किसी पक्ष की ओर से ईंट नहीं चलाई गई।
शिष्यपाल, अपर पुलिस अधीक्षक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।