Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auraiya News: मानवता शर्मशार, मृत मवेशी को ट्रैक्टर से खींचा, वीडियो वायरल

    By Shashank Singh Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:36 PM (IST)

    औरेया में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। मृत मवेशी को ट्रैक्टर से खींचा गया। किसी ने इसका वीडियाे बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब वीडियो वायरल होने पर डीएम ने मामले को संज्ञान में लिया। मामला औरेया के गांव अमावता का बताया जा रहा है।

    Hero Image
    मृत मवेशी को ट्रैक्टर से खीचने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित।

    जागरण संवाददाता, औरैया। जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष से अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें उन्होंने अजीतमल के गांव अमावता में गोशाला से एक मवेशी के शव को ट्रैक्टर से खीचने का वीडियों को संज्ञान में लिया और जांच के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव अमावता का रविवार रात एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रहा था। जिसमें ट्रैक्टर से एक मृत मवेशी को खींचकर ले जाया जा रहा था। डीएम ने वर्चुअल बैठक में वीडियों को संज्ञान में लिया। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम व खंड विकास अधिकारी अजीतमल को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरण के संबंध में संबंधित पंचायत सेक्रेटरी द्वारा कोई जानकारी न दिए जाने और अमानवीय व्यवहार किए जाने संबंधी लापरवाही किए जाने के संबंध में उसके विरुद्ध जांच करते हुए आख्या उपलब्ध कराएं। लापरवाही बरतने व दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करें।

    उन्होंने मीटिंग में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा प्रतिभाग न किए जाने पर स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लंबित राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि पांच वर्ष से ऊपर के सभी वाद शत प्रतिशत तथा अन्य वादों का दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष माह में निस्तारण करो। वाद निस्तारण की साप्ताहिक रूप से समीक्षा की जाएगी। इसमें बरती जाने वाली लापरवाही के लिए संबंधित के विरुद्ध जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

    उन्होंने विकासखंड स्तर पर आइजीआरएस के प्राप्त मामलों में संतुष्टि प्रतिशत कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए। खराब प्रगति वालों पर कार्यवाही करने को भी कहा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत द्वारा प्राप्त मामलों के निस्तारण में रुचि न लेने पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। जनपद की रैंकिंग में हर स्तर पर सुधार लाया जाए।

    इसमें गिरावट की स्थिति पर जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन व आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य की सतत समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।